बाड़मेर. शहर में असामाजिक तत्व के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. उनमें पुलिस का डर बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में कोतवाली थाने के पीछे रह रहे लोगों को पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्व शराब के लिए मोहल्ले में उत्पात मचा रहे हैं. जिसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
शहर कोतवाली के पीछे के इलाके में रह रहे लोगों को पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्व परेशान कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक जाति विशेष के युवा जो पिछले कुछ समय से उनके मोहल्ले में उत्पात मचा रहे हैं. शराब के पैसों के लिए गाली-गलौज कर घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है.
पढ़ेंः सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री
उनकी मानें तो उन्होंने इस संबंध में कई बार पुलिस को शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लिहाजा जिसके चलते उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक जाति विशेष के कुछ लड़के शराब के पैसों के लिए गाली-गलौज, झगड़ा और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे
उन्होंने बताया कि यह घटना शहर कोतवाली के पीछे के इलाके में हो रही है, तो शहर में क्या हालात होंगे. इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को हमने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे स्थानीय लोगों को असामाजिक तत्वों से छुटकारा मिल सके.