बाड़मेर. जिले के एक निजी कंपनी ने 45 हजार में टीवी लो और 4 घंटे विज्ञापन चलाने पर 5 हजार रुपए प्रति महीना देने का झांसा देकर 819 लोगों को ठगी का शिकार बना लिया है. धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ने जमीन जायदाद और बेटी के भविष्य के लिए रखे पैसों को भी इस एलईडी स्कीम के तहत दांव पर लगा दिया. इस धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद काफी लोग कर्जदार भी हो गए हैं.
दरअसल मामला यूं है, कि गुजरात के अहमदाबाद की एक डोरोटाइजर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने एलईडी टीवी के माध्यम से लोगों को लखपति बनाने का झांसा दिया. 45 हजार में टीवी खरीदने का झांसा देकर पैसे कमाने की बात कही. जिसमें 4 घंटे टीवी पर सिर्फ एक चैनल चलाने को कहा गया. इस चैनल को 4 घंटे चलाने पर कंपनी ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेगी और हर माह ग्राहक के खाते में 5 हजार डालेगी. इसी लालच में आकर बाड़मेर के 819 लोगों ने टीवी खरीद लिए और धोखाधड़ी का शिकार हो गए.
बेटी के लिए जमा पैसे लगा दिए इस स्कीम में...
बाड़मेर के प्रवीण माली ने अपनी बेटी के भविष्य के लिए बचत किए रुपयों को इस स्कीम में लगाकर करीबन 32 एलईडी टीवी अपने घर पर लगा दी. उन्होंने बताया कि कुछ समय तक धीरे-धीरे पैसे आ रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही अचानक कंपनी के नंबर और ऑफिस सब बंद हो गए.
बैंक से लिए थे कर्ज...
इसी तरह बाड़मेर के शिवकर गांव निवासी भीमराज ने अपनी जमीन बेचकर बैंक से लोन लेकर 10 एलईडी टीवी खरीदी. जिससे शिवकर करीब 4.50 लाख रुपए के कर्जदार हो गए. अब लॉकडाउन के चलते अब भीमराज की हालत खराब हो रही है. उन्होंने बताया अचानक से कंपनी के अधिकारियों के फोन बंद हो गए हैं. ऐसे में अब पैसे नहीं आ रहे हैं. पीड़ित भीमराज ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस पूरे मामले को लेकर जांच करवाई जाए.