बाड़मेर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. बजट को लेकर बाड़मेर के आमजनों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. ईटीवी भारत ने आमजन से बजट पर प्रतिक्रिया जानी तो उसमें अधिकतर लोगों ने सीएम गहलोत के बजट को नो प्रॉफिट और नो लॉस बताया. लोगों ने सरकारी स्कूलों में शनिवार को नौ बैग डे घोषित करने के फैसले की जमकर तारीफ की.
बजट की शुरुआत में सीएम गहलोत ने कहा, कि देश के आर्थिक हालात अभी बेहद बुरे दौर में है. देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. उन्होंने शनिवार को नो बैग डे घोषित करने का ऐलान किया, ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के बोझ से कुछ हद तक कम किया जा सके. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले का बाड़मेर के लोगों ने खूब सराहा.
पढ़ें- Special : राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग पर फोकस, चप्पे-चप्पे पर कितनी 'नजर'... जानिए
लोगों का कहना है, कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बेहद अच्छा फैसला लिया है. इससे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक और खेलकूद की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इससे मनोरंजन पूर्ण शिक्षा का माहौल स्कूलों में तैयार होगा. सीएम के इस फैसले को खूब सराहा जा रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 100 करोड़ की घोषणा की है. इसके अलावा कई अहम घोषणा की गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने छात्रों और युवाओं का विशेष ख्याल रखा. सीएम गहलोत का बजट में ऐलान सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को नो बैग डे घोषित करने के फैसले को बाड़मेर के लोगों ने काबिले तारीफ बताया.