बाड़मेर. जिले में जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते शहर के वार्ड नं 13 के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है. गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति को लेकर वार्डवासी जलदाय विभाग के कार्मिकों से लेकर अधिकारियों तक कई बार मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन वहां से हर बार आश्वासन तो मिला पर समस्या का समाधान नहीं हो पाया.
ऐसे में स्थानीय लोगों को पीने के पानी के लिए निजी टैंकरों से महंगे दाम देकर पानी टांको में डलवाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है.
पढ़ेंः #Corona : 20 दिन तक घरों में कैद रखा, खाने पीने-तक के पड़ गए थे लाले: चीन से लौटी MBBS छात्रा
जिसको लेकर कई बार मौखिक रूप से जलदाय विभाग के कार्मिकों से लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके चलते वह दूषित और गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग महंगे दाम देकर निजी ट्रैक्टरों से पानी अपने टाकों में डलवा रहे हैं.
शहर के वार्ड नंबर 13 के करमु जी की गली, महाबार रोड मार्ग चार नंबर स्कूल गली में पिछले 15 दिनों से स्थानीय निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे है. दूषित पानी के सेवन से लोग संक्रमित बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
पढ़ेंः दौसाः सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल मालिक और मैनेजर सहित 2 लड़कियां गिरफ्तार
गंदे पानी के कारण रोजमर्रा के घरेलू कार्यों में दिक्कत आ रही है. गंदे पानी की वजह से महिलाओं को खाना बनाने, कपड़े धोने जैसी घरेलू कामों को करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस संबंध में कई बार कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके चलते उन्हें महंगे दामों पर पानी खरीदने को मजबूर हो रहे हैं.