बाड़मेर. शहर में कई दिनों बाद मंगलवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. वहीं, दिनभर आसमान में बादल छाए रहें और तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ. काले बादल छाने की वजह से वाहन चालकों को दिन में भी अपने वाहनों की लाइटों ऑन करना पड़ गया. बारिश से आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी से लोग परेशान हो रहें है. वहीं, दोपहर बाद बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत मिली. युवाओं ने इस बारिश का जमकर लुफ्त उठाया.
ये पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019: बाड़मेर के गर्ल्स कॉलेज में रिकॉर्ड 75.58 फीसदी मतदान, कल होगी मतगणना
बारिश में भी कम नहीं हुआ छात्र नेताओं का उत्साह
छात्र संघ चुनाव के बाद जैसे ही छात्र नेता कॉलेज कैंपस के बाहर आए तो तेज बारिश शुरु हो गई. लेकिन छात्र नेताओं ने साथियों के बारिश में ही रैली निकाली और छात्र जमकर नारेबाजी करते दिखें. बारिश में उनका उत्साह कहीं कम होता नजर नहीं आया. इस बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली तो वहीं, यह बारिश फसलों के लिए बेहद अच्छी साबित होगी.