ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला चढ़ा लोगों के हत्थे, जमकर की धुनाई - पीड़ित लोगों ने आरोपी को दबोचा

बाड़मेर में सफाईकर्मियों को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने वाले आरोपी को पीड़ित लोगों ने उसके घर से दबोच लिया. जिसके बाद लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे घायल अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया.

Victims arrested the accused, पीड़ित लोगों ने आरोपी को दबोचा
पीड़ित लोगों ने आरोपी को दबोचा
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:33 PM IST

बाड़मेर. नगर परिषद में सफाईकर्मियों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर पिछले कई महीनों से छिपकर घूम रहे आरोपी को पीड़ित लोगों ने उसके घर से दबोच लिया. बाद में उसकी जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

पूरे मामले को लेकर शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह ने बताया कि 6-7 माह पूर्व नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला कुछ लोगों ने दर्ज करवाया था. अब तक आरोपी फरार था, जब लोगों को पता लगा कि आरोपी घर पर आया हुआ है, तो वह लोग उसके घर पहुंचे और ठगी की गई रकम वापस देने की मांग की.

पीड़ित लोगों ने आरोपी को दबोचा

रकम वापस करने से मना करने पर लोगों द्वारा मारपीट की गई. इस दौरान मौके पर पहुंच आरोपी अभिषेक को हिरासत में लेकर उसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ेंः भरतपुर मेयर की सरकारी गाड़ी में घूमता है उनका घरेलू नौकर, कैमरे में कैद हुआ तो हड़बड़ाया

इतना ही नहीं भीड़ ने उसके घर के आगे खड़ी कार को भी तोड़ दिया. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार करवाया. आरोप है कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए आरोपी ने प्रति व्यक्ति डेढ़ से दो लाख रुपए लिए थे और नौकरी लगाने का वादा किया था, लेकिन पैसे लेने के बाद भी उसने लोगों की नौकरी नहीं लगवाई. इसके बाद पीड़ित लोगों ने कोतवाली थाने में 67 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था.

बाड़मेर. नगर परिषद में सफाईकर्मियों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर पिछले कई महीनों से छिपकर घूम रहे आरोपी को पीड़ित लोगों ने उसके घर से दबोच लिया. बाद में उसकी जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

पूरे मामले को लेकर शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह ने बताया कि 6-7 माह पूर्व नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला कुछ लोगों ने दर्ज करवाया था. अब तक आरोपी फरार था, जब लोगों को पता लगा कि आरोपी घर पर आया हुआ है, तो वह लोग उसके घर पहुंचे और ठगी की गई रकम वापस देने की मांग की.

पीड़ित लोगों ने आरोपी को दबोचा

रकम वापस करने से मना करने पर लोगों द्वारा मारपीट की गई. इस दौरान मौके पर पहुंच आरोपी अभिषेक को हिरासत में लेकर उसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ेंः भरतपुर मेयर की सरकारी गाड़ी में घूमता है उनका घरेलू नौकर, कैमरे में कैद हुआ तो हड़बड़ाया

इतना ही नहीं भीड़ ने उसके घर के आगे खड़ी कार को भी तोड़ दिया. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार करवाया. आरोप है कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए आरोपी ने प्रति व्यक्ति डेढ़ से दो लाख रुपए लिए थे और नौकरी लगाने का वादा किया था, लेकिन पैसे लेने के बाद भी उसने लोगों की नौकरी नहीं लगवाई. इसके बाद पीड़ित लोगों ने कोतवाली थाने में 67 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.