ETV Bharat / state

बालोतरा: लॉकडाउन में गोवंश के लिए की चारे पानी की व्यवस्था - Balotra News

कोरोना वायरस के चलते भामाशाओं और समाज सेवी संस्थानों ने गोवंशों के ने चारें और पानी की समुचित व्यवस्था की है. अमावस्या के दिन गौवंश को हरा चारा, गुड़ और 1 क्विंटल 25 किलो लापसी खिलाई गई.

बालोतरा बाड़मेर,  बाड़मेर न्यूज़,  बालोतरा न्यूज़,  गोवंश को चारा दिया,  1 क्विंटल 25 किलों लापसी,  Barmer News,  Balotra News,  Feed to the cow
गोवंश के चारे पानी की करी व्यवस्था
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:08 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस को लेकर देश भर में हुए लॉकडाउन चलते बहुत से लोग जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे आ रहे है. इस लॉकडाउन में ना केवल इंसानों को बल्कि पशु पक्षियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के इस संकट काल में पशुओं के लिए खाना पानी की व्यवस्था करना किसी चुनौती की तरह है. ऐसे में लोग पशुओं की सेवा के लिए भी आगे आ रहे है.

बालोतरा बाड़मेर,  बाड़मेर न्यूज़,  बालोतरा न्यूज़,  गोवंश को चारा दिया,  1 क्विंटल 25 किलों लापसी,  Barmer News,  Balotra News,  Feed to the cow
गोवंश के चारे पानी की करी व्यवस्था

इसी कड़ी में बुधवार को श्री रामदेव गौशाला सेवा संस्थान में 1 क्विंटल 25 किलों की लापसी बनाकर गौवंश को खिलाई गई. वहीं इस क्षेत्र में जनता कर्फ्यू के बाद से ही लोग गो सेवा में जुटे हुए हैं. इस पर व्यवस्थापक हनुमान सुन्देशा ने बताया कि अमावस्या के पावन पर्व पर समाजसेवी, भामाशाहों और दानदाताओं के सहयोग से गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़ और लापसी बनाकर खिलाई गई. लॉकडाउन के दौरान गौवंश के लिए भामाशाहों ने चारें और पानी की भी समुचित व्यवस्था की है.

ये पढ़ें- बाड़मेरः ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 1 व्यक्ति की मौत, 8 से अधिक लोग घायल

इस मौके पर समाजसेवी मगलारामज टांक ओमप्रकाश माली, किशोर भाई, श्यामलाल सुंदेशा, माणकचंद, जगदीश माली, ओमप्रकाश, गौतम और युवा नेता मोतीलाल माली ने गौवंश को लापसी वितरण की.

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस को लेकर देश भर में हुए लॉकडाउन चलते बहुत से लोग जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे आ रहे है. इस लॉकडाउन में ना केवल इंसानों को बल्कि पशु पक्षियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के इस संकट काल में पशुओं के लिए खाना पानी की व्यवस्था करना किसी चुनौती की तरह है. ऐसे में लोग पशुओं की सेवा के लिए भी आगे आ रहे है.

बालोतरा बाड़मेर,  बाड़मेर न्यूज़,  बालोतरा न्यूज़,  गोवंश को चारा दिया,  1 क्विंटल 25 किलों लापसी,  Barmer News,  Balotra News,  Feed to the cow
गोवंश के चारे पानी की करी व्यवस्था

इसी कड़ी में बुधवार को श्री रामदेव गौशाला सेवा संस्थान में 1 क्विंटल 25 किलों की लापसी बनाकर गौवंश को खिलाई गई. वहीं इस क्षेत्र में जनता कर्फ्यू के बाद से ही लोग गो सेवा में जुटे हुए हैं. इस पर व्यवस्थापक हनुमान सुन्देशा ने बताया कि अमावस्या के पावन पर्व पर समाजसेवी, भामाशाहों और दानदाताओं के सहयोग से गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़ और लापसी बनाकर खिलाई गई. लॉकडाउन के दौरान गौवंश के लिए भामाशाहों ने चारें और पानी की भी समुचित व्यवस्था की है.

ये पढ़ें- बाड़मेरः ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 1 व्यक्ति की मौत, 8 से अधिक लोग घायल

इस मौके पर समाजसेवी मगलारामज टांक ओमप्रकाश माली, किशोर भाई, श्यामलाल सुंदेशा, माणकचंद, जगदीश माली, ओमप्रकाश, गौतम और युवा नेता मोतीलाल माली ने गौवंश को लापसी वितरण की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.