चौहटन (बाड़मेर). जिले में एसीबी का भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. एसीबी ने इस महीने में बुधवार को तीसरी कार्रवाई की है. जिसमें चौहटन उपखंड इलाके के स्वरूपों के तला पटवारी गिरीश कुमार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है.
परिवादी की ओर से जालोर एसीबी को परिवाद पेश किया गया कि स्वरूपों का तला पटवारी की ओर से म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी. इसपर एसीबी की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद बुधवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी गिरीश कुमार को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: स्टाम्प पेपर पर लिखकर दिया...AIIMS में नौकरी पक्की, 3 युवकों से ठगे 5.3 लाख रुपए
एसीबी की जानकारी अनुसार 5 हजार परिवादी की ओर से पटवारी को दिए गए थे. एसीबी की कार्रवाई के बाद पटवारी के अन्य ठिकानों पर भी छानबीन की जा रही है. बता दें कि एसीबी की लगातार हो रही कार्रवाई के बाद ही बाड़मेर जिले में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इसके अलावा पिछले कुछ महीनों से लगातार बाड़मेर के अंदर अलग-अलग विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.