ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगे पंचायती राज चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी - बाड़मेर में पंचायत चुनाव

कोरोना की वजह से स्थगित हुए पंचायत चुनाव का फिर से बिगुल बज चुका है. बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही कोरोना काल के दौरान सरकारी गाइडलाइन की पालना के साथ चुनावी व्यवस्था के निर्देश दिए.

Rajasthan Panchayat Election News, Panchayat Election in Barmer
कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगे पंचायती राज चुनाव
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:04 PM IST

बाड़मेर. कोरोना महामारी की वजह से बाड़मेर जिले की 233 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित किए गए थे. करीब 6 महीनों से अटके पंचायती राज चुनाव की सरगर्मियां अब एक बार फिर से शुरू होंगी. पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत पंच और सरपंच के आम चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए, जो कि चुनाव प्रक्रिया संपादित तक लागू रहेंगे.

कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगे पंचायती राज चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कोरोना काल के चलते राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव संपादित करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर जिले में से ही 233 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंचों के आम चुनाव 4 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे.

पढ़ें- झुंझुनू और नागौर के कांग्रेस नेताओं ने की CM से मुलाकात, आचार संहिता में तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग

उन्होंने कहा कि निर्वाचन की सूचना लोक सूचना 16 सितंबर 2020 को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्योंकि वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है. इसलिए सभी चुनावी गतिविधियों में कोरोना वायरस के अनुरूप आवश्यक प्रबंधन की जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिकों का थर्मल स्कैनिंग से तापमान लेने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही चुनाव कार्य में 55 वर्ष से अधिक आयु के कार्मिकों को मतदान कार्य से मुक्त रखने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें- टोंक: आवां ग्राम पंचायत के युवाओं का मानना, हर गांव में खुले महात्मा गांधी जनवादी जैसा पुस्तकालय

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते जिले की 233 ग्राम पंचायतों के चुनाव अटक कर रह गए थे. वहीं 456 ग्राम पंचायतों के चुनाव बीते 16 मार्च तक संपन्न हो चुके थे, लेकिन अब बची हुई ग्राम पंचायतों के चुनाव का बिगुल फिर से बज चुका.

बाड़मेर. कोरोना महामारी की वजह से बाड़मेर जिले की 233 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित किए गए थे. करीब 6 महीनों से अटके पंचायती राज चुनाव की सरगर्मियां अब एक बार फिर से शुरू होंगी. पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत पंच और सरपंच के आम चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए, जो कि चुनाव प्रक्रिया संपादित तक लागू रहेंगे.

कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगे पंचायती राज चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कोरोना काल के चलते राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव संपादित करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर जिले में से ही 233 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंचों के आम चुनाव 4 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे.

पढ़ें- झुंझुनू और नागौर के कांग्रेस नेताओं ने की CM से मुलाकात, आचार संहिता में तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग

उन्होंने कहा कि निर्वाचन की सूचना लोक सूचना 16 सितंबर 2020 को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्योंकि वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है. इसलिए सभी चुनावी गतिविधियों में कोरोना वायरस के अनुरूप आवश्यक प्रबंधन की जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिकों का थर्मल स्कैनिंग से तापमान लेने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही चुनाव कार्य में 55 वर्ष से अधिक आयु के कार्मिकों को मतदान कार्य से मुक्त रखने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें- टोंक: आवां ग्राम पंचायत के युवाओं का मानना, हर गांव में खुले महात्मा गांधी जनवादी जैसा पुस्तकालय

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते जिले की 233 ग्राम पंचायतों के चुनाव अटक कर रह गए थे. वहीं 456 ग्राम पंचायतों के चुनाव बीते 16 मार्च तक संपन्न हो चुके थे, लेकिन अब बची हुई ग्राम पंचायतों के चुनाव का बिगुल फिर से बज चुका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.