सिवाना (बाड़मेर). पंचायत समिति सदस्य चुनाव 2020 को लेकर सोमवार को अंतिम दिन नामांकन जमा करवाने को लेकर भारी भीड़ देखने को मिली. सिवाना पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति के 25 वार्डों पर कुल 147 उम्मीदवारों ने 162 नामांकन जमा करवाएं.
सिवाना पंचायत समिति के 25 पदों पर होने वाले पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर पूरे दिन उपखंड मुख्यालय पर उम्मीदवारों और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. वहीं, कांग्रेस, भाजपा के साथ आरएलपी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस की ओर से अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने को लेकर सोशल मीडिया सहित लोगों में प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इस बार पंचायत समिति सदस्य चुनावों में स्थानी प्रत्याशियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलने से खासी नाराजगी सामने आ रही है.
पढ़ें- बाड़मेर में पहली बार 'तीसरा मोर्चा'...कांग्रेस-आरएलपी ने किए जीत के दावे
वहीं, दिन भर 25 वार्डों में वार्ड संख्या 18 सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. जिस पर 13 उम्मीदवारों ने 16 नामांकन जमा करवाए हैं. इसी प्रकार वार्ड संख्या 8 में 14 नामांकन जमा हुए. वहीं, सबसे कम वार्ड संख्या 10 पर 2 नामांकन फॉर्म जमा हुए.
राजसमंद में भी किया गया नामांकन
राजसमंद की देवगढ़ तहसील में 15 वार्डों के लिए होने वाले पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया सोमवार को पूरी हुई. दोनों ही बड़ी राष्ट्रीय पार्टी भाजपा, कांग्रेस के साथ निर्दलीय उम्मीदवार ने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र भरे.
देवगढ़ तहसील मुख्यालय पर सुबह से ही ग्रामीणों की खासी चल पहल दिखाई दी. प्रत्याशी अपने वार्ड क्षेत्र के समर्थकों के देवगढ़ पहुंचे. भाजपा के प्रत्याशी सूरज दरवाजे माधव विलास मन्दिर से नगर अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष अजय सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष भवंरलाल शर्मा के सानिध्य विभिन्न मार्गों विशाल जलूस गाजे बाजे के साथ विभिन्न मार्गों से होता हुआ उपखंड कार्यालय पहुंचा जहां प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
दांतारामगढ़ में भरे गए नामांकन पत्र
सीकर के दांतारामगढ़ के पंचायती राज चुनाव 2020 के पंचायत समिति के आम चुनाव में नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन दांतारामगढ़ पंचायत समिति सदस्य के लिए 94 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020: आखिरी दिन नामांकन के लिए प्रत्याशियों में नजर आई रेलमपेल
पंचायत समिति के कुल 27 वार्डों के लिए 132 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र चुनावी मैदान में दाखिल किए हैं. नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने के कारण उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों और प्रत्याशियों की भीड़ का जमावड़ा लगा रहा.
वहीं, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अंतिम दिन दोपहर तक अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं करने के कारण एक ही वार्ड से एक ही पार्टी के कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र चुनाव लड़ने की उम्मीद में दाखिल किए और पार्टी से टिकट मिलने की आस लगाए रखी, लेकिन अंतिम समय में दोनों पार्टियों ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों की लिस्ट निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार रणवां को सौंप दी.कांग्रेस और भाजपा की ओर से सौंपी गई प्रत्याशियों की लिस्ट के बाद कई उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया और उनको टिकट नहीं मिलने से उनको निराशा का सामना करना पड़ा.