ETV Bharat / state

बाड़मेरः घुसपैठिए का शव लेने से पाकिस्तान ने किया इनकार

एक बार फिर से पाकिस्तान अपनी बात से मुकर गया है. इस बार पाकिस्तान ने साफ तौर पर मना कर दिया है कि वह पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव नहीं लेगा. गौरतलब है कि 1 दिन पहले ही फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान ने इस बात के लिए हां भर दी थी कि जो घुसपैठ हुई है, उसका शव पाकिस्तान लेगा. अब बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने यह जानकारी दी है कि फिर से पाकिस्तान मुकर गया है.

etv bharat hindi news, barmer news
शव लेने से पाकिस्तान ने किया इनकार
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 9:46 PM IST

बाड़मेर. जिले में शुक्रवार देर रात बांका सर गांव से लगती पाकिस्तानी सीमा से एक घुसपैठिये ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. जिस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे ललकारा, लेकिन उसके बावजूद भी वह भारतीय सीमा में घुसपैठ कर चुका था. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान की ओर से फायरिंग कर उस घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ के आला अधिकारियों के साथ पुलिस और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और इस बात को पता लगाने में जुटे थे कि आखिर इस घुसपैठ के पीछे पाकिस्तान का क्या मकसद है.

शव लेने से पाकिस्तान ने किया इनकार

शनिवार से लगातार सीमा सुरक्षा बल की ओर से फ्लैग मीटिंग करके पाकिस्तान के रेंजर्स के साथ बातचीत की जा रही है. ताकि इस घुसपैठ को लेकर पाकिस्तान को शव सौंपा जाए. शनिवार देर रात पाकिस्तान के रेंजर्स की ओर से हां भर दी गई थी, लेकिन जब रविवार सुबह शव सौंपने की बारी आई तो पाकिस्तान ने साफतौर पर इंकार कर दिया. फिलहाल शव को बाड़मेर की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ेंः बाड़मेरः 3 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सोमवार को फिर सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की जाएगी. जिसमें बीएसएफ की ओर से फिर से शव लेने के लिए कहा जाएगा. अब पुलिस इस बात का इंतजार कर रही है अगर सोमवार को भी पाकिस्तान घुसपैठिए का शव लेने से इनकार करता है तो उसके बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बाड़मेर. जिले में शुक्रवार देर रात बांका सर गांव से लगती पाकिस्तानी सीमा से एक घुसपैठिये ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. जिस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे ललकारा, लेकिन उसके बावजूद भी वह भारतीय सीमा में घुसपैठ कर चुका था. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान की ओर से फायरिंग कर उस घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ के आला अधिकारियों के साथ पुलिस और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और इस बात को पता लगाने में जुटे थे कि आखिर इस घुसपैठ के पीछे पाकिस्तान का क्या मकसद है.

शव लेने से पाकिस्तान ने किया इनकार

शनिवार से लगातार सीमा सुरक्षा बल की ओर से फ्लैग मीटिंग करके पाकिस्तान के रेंजर्स के साथ बातचीत की जा रही है. ताकि इस घुसपैठ को लेकर पाकिस्तान को शव सौंपा जाए. शनिवार देर रात पाकिस्तान के रेंजर्स की ओर से हां भर दी गई थी, लेकिन जब रविवार सुबह शव सौंपने की बारी आई तो पाकिस्तान ने साफतौर पर इंकार कर दिया. फिलहाल शव को बाड़मेर की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ेंः बाड़मेरः 3 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सोमवार को फिर सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की जाएगी. जिसमें बीएसएफ की ओर से फिर से शव लेने के लिए कहा जाएगा. अब पुलिस इस बात का इंतजार कर रही है अगर सोमवार को भी पाकिस्तान घुसपैठिए का शव लेने से इनकार करता है तो उसके बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.