बालोतरा(बाड़मेर). मरूगंगा लूणी नदी अपने उफान पर है. पीछे के बांधों और सहायक नदियों से लगातार पानी की आवक के चलते पानी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दोपहर 3 बजे तक छत्रियों का मोर्चा पुल के 2 फीट ऊपर तक पानी बह रहा था.
इस बीच लगातार बढ़ोतरी के कारण प्रशासन ने पुल से आवागमन बंद करवा दिए है. वहीं, बड़ी संख्या में लोग नदी के इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे है. पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि लुणी नदी के बहते पानी में नहीं जाए और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. पानी का जलस्तर बढ़ रहा हैं, जो किसानों के लिए मददगार साबित होगा.
पढें- राजस्थान में कई जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
बता दें, दो साल बाद आई मरूगंगा को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता का माहौल है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पहुंच कर मरूगंगा लुणी का स्वागत किया.
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी भी ली. इसी तरह भाजपा के पदाधिकारियों ने भी लुणी नदी किनारे पहुंचकर स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान सहित कई कार्यकर्ताएं शामिल रहे.