बालोतरा (बाड़मेर). पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को राजस्थान विधानसभा की राजकीय उपक्रम समिति का सदस्य बनाया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इन समितियों का कार्यकाल 31 मार्च 2021 तक होगा.
बता दें कि, शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने राजस्थान विधानसभा की जन लेखा समिति, प्राक्कलन समिति 'क' व 'ख' और राजकीय उपक्रम समिति का गठन किया है. जिनमें पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को राजकीय उपक्रम समिति का सदस्य बनाया गया. विधायक मदन प्रजापत को सदस्य बनाने को लेकर कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष नरेश ढ़ेलडिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, महामंत्री शंकरलाल सलुन्दिया, पूर्व सभापति रतनलाल खत्री, नेमीचंद माली और चंपालाल सुंदेशा ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का आभार जताया है.
पढ़ेंः बीकानेर : आमने-सामने टक्कर के बाद ट्रक और डंपर में लगी आग, दोनों के चालक जिंदा जले
जिला कोषाध्यक्ष नरेश ढ़ेलडिया ने बताया कि, विधायक प्रजापत क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में पुरजोर तरीके से मामले को उठाते हैं. वो लोगों की मदद के लिए हमेशा सबसे आगो खड़े रहते हैं. क्षेत्र की जनता का प्यार हमेशा उन पर बना हुआ है. विधायक मदन प्रजापत आमजन का सहयोग लेकर विकास कार्य करने के साथ ही कोरोना संकट काल में भी क्षेत्र की जनता की खूब सेवा की. जिसका परिणाम उनको मिल रहा है. इसी का नतीजा है कि, उन्हें राजस्थान विधानसभा की राजकीय उपक्रम समिति का सदस्य बनाया गया है.