बाड़मेर. जिले के लक्ष्मीनगर इलाके में करीबन 1 महीना पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पीहर पक्ष ने पति, सास, जेठ, जेठानी सहित 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था. इसमें पुलिस ने आरोपी पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद शुक्रवार को दूसरे पक्ष ने एसपी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले में उनकी बेटी जो मृतका की जेठानी है, उसका नाम बेवजह एफआईआर में लिखवाया गया है. जबकि घटना वाले दिन उनकी बेटी अपने पीहर में थी. ऐसे में उसका इस पूरे मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की.
ज्ञापन देने आए उमेद सिंह ने बताया कि बेटी घटना वाले दिन अपने पीहर में आई हुई थी. अगले दिन जब उसे पता चला कि उसकी देवरानी की तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में मौत हो गई है. जिसके बाद बेटी अपने पीहर से भाई के साथ अपने ससुराल गई थी. लेकिन मृतका के पीहर पक्ष की ओर से दी गई. रिपोर्ट में मृतका की जेठानी यानी हमारी बेटी का भी नाम साथ में लिखवा दिया गया. जबकि वह घटना वाले दिन अपने पीहर में नहीं थी. ऐसे में शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.
डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह आडा ने बताया कि लक्ष्मी नगर दहेज हत्या मामले को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनकी बेटी का नाम लिखवाया गया है. जबकि उनकी बेटी घटना वाले दिन अपने पीहर में थी. ऐसे में उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच डीवाईएसपी बाड़मेर महावीर प्रसाद कर रहे हैं और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. जो भी सत्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी, किसी बेगुनाह को परेशान नहीं किया जाएगा.
पढ़ेंः अजमेर के ब्यावर में ज्वैलर्स शोरूम पर ATS की कार्रवाई, 25 लाख रुपये जब्त...हवाला कारोबार का शक
क्या था मामला
बाड़मेर शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में 28 सितंबर को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस पर मृतका के पीहर पक्ष ने हत्या का अंदेशा जताते हुए दहेज हत्या का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. जिसमें पति, सास, जेठ, जेठानी सहित ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. हालांकि पुलिस ने 1 महीने में ही पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आज इस पूरे मामले को लेकर मृतका की जेठानी के नाम को लेकर बताया गया कि घटना वाले दिन वह अपने पीहर में थी, लेकिन बावजूद इसके उसका नाम एफआईआर में दर्ज करवाया गया है. जिसके चलते दूसरे पक्ष ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की.