बाड़मेर. जिले में पशुधन के लिए कुशल वाटिका में गुरुवार को जीव दया समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 20 ट्रक चारा और 25 जेसीबी को ग्रामीण इलाकों के लिए रवाना किया गया. वहीं ट्रस्ट की तरफ से बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को अकाल सहायता के लिए 10 करोड़ 50 लाख की टोकन राशि भेंट की गई.
इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिले से जुड़े किसान गोपालक कई दानदाताओं ने भाग लिया. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिले में अकाल को लेकर बेहद हालत खराब है. आलम यह है कि 2800 में से 2500 को गांव अकाल ग्रस्त घोषित कर दिए गए हैं.
वहीं केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अकाल राहत की जो भी गाइडलाइन है. उसको पूरी तरीके से जमीन पर उतार रहे हैं हमने कई पशु शिविर भी खोल चुके हैं. लेकिन इस समय इस तरीके के दानदाताओं और सामाजिक संस्थाओं को बाड़मेर जिले में पशुधन को बचाने के लिए आगे आना चाहिए.
महाजन मुंबई ग्रुप से जुड़े देवेंद्र जैन ने बताया कि जहां पर भी चारे पानी के कारण गोवंश दम तोड़ रहा है वहां पर चारा पानी पहुंचाने के लिए एक अभियान शुरू किया. अब तक 70 से 80 गाड़ी चारा हजारों गोवंश तक पहुंचा दिया है.
राजस्थान के रेगिस्तान में इस समय अकाल के हालात है कि सरकार ने जो चारा डिपो शुरू की है. वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है. स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगे आकर गोवंश को बचाने का जो मुहिम शुरू की है. उसमें जरूरत है कि और सैकड़ों समाजसेवी आगे आकर गोवंश को बचाने के लिए चारे पानी का इंतजाम करें.