ETV Bharat / state

बाड़मेर में पुलिस की ओर से शुरू किया गया 'ऑपरेशन आवाज'

बाड़मेर के जिला मुख्यालय पर बुधवार को पुलिस की ओर से 'ऑपरेशन आवाज' अभियान शुरू किया गया है. जिसका प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को उनके हक के प्रति जागरूक करना है.

barmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, बाड़मेर न्यूज
जिले में पुलिस की ओर से शुरू किया गया 'ऑपरेशन आवाज'
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 4:05 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके चलते जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. हाल ही में पिछले 2 सप्ताह में बलात्कार की घटनाओं ने बाड़मेर पुलिस की जबरदस्त तरीके से राजस्थान में किरकिरी करा दी थी.

जिले में पुलिस की ओर से शुरू किया गया 'ऑपरेशन आवाज'

उसके बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को पुलिस की ओर से ऑपरेशन आवाज शुरू किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को उनके हक के प्रति जागरूक करना है. ताकि जिले में महिला उत्पीड़न के मामले में महिलाएं अपनी आवाज पुलिस तक पहुंचाए और उनको उनका अधिकार मिल सके.

पिछले कुछ समय से जिले में लगातार दुष्कर्म और महिलाओं की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाओं ने सामाजिक जीवन प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं आए दिन बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेती हैं. वहीं बाड़मेर पुलिस ने खासतौर से महिलाओं के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया है.

पढ़ें: अजमेर के JLN अस्पताल में बड़ा घोटाला, बार एशोशिएशन का दावा 900 रुपए वाले उपकरण 9 हजार में खरीदे

जिसका आगाज बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के साथ पुलिस में लगी बेटियों ने किया. इस दौरान बाड़मेर पुलिस की महिला अधिकारियों से लेकर कांस्टेबलों ने महिलाओं के हक के प्रति आवाज बुलंद करने की बात कही. पुलिस अधीक्षक मुखिया आनंद शर्मा ने बताया कि पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम बुधवार को किया गया है.

उसके बाद जल्द ही गांव की ढाणी में जाकर महिलाओं के हक के प्रति प्रचार-प्रसार किया जाएगा. साथ ही स्कूलों में विशेष तौर से कार्यक्रम चलाकर महिला उत्पीड़न के मामले में महिला किस तरीके से अपनी आवाज उठा सकती है. इन सब बातों पर नाटक के साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके चलते जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. हाल ही में पिछले 2 सप्ताह में बलात्कार की घटनाओं ने बाड़मेर पुलिस की जबरदस्त तरीके से राजस्थान में किरकिरी करा दी थी.

जिले में पुलिस की ओर से शुरू किया गया 'ऑपरेशन आवाज'

उसके बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को पुलिस की ओर से ऑपरेशन आवाज शुरू किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को उनके हक के प्रति जागरूक करना है. ताकि जिले में महिला उत्पीड़न के मामले में महिलाएं अपनी आवाज पुलिस तक पहुंचाए और उनको उनका अधिकार मिल सके.

पिछले कुछ समय से जिले में लगातार दुष्कर्म और महिलाओं की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाओं ने सामाजिक जीवन प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं आए दिन बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेती हैं. वहीं बाड़मेर पुलिस ने खासतौर से महिलाओं के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया है.

पढ़ें: अजमेर के JLN अस्पताल में बड़ा घोटाला, बार एशोशिएशन का दावा 900 रुपए वाले उपकरण 9 हजार में खरीदे

जिसका आगाज बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के साथ पुलिस में लगी बेटियों ने किया. इस दौरान बाड़मेर पुलिस की महिला अधिकारियों से लेकर कांस्टेबलों ने महिलाओं के हक के प्रति आवाज बुलंद करने की बात कही. पुलिस अधीक्षक मुखिया आनंद शर्मा ने बताया कि पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम बुधवार को किया गया है.

उसके बाद जल्द ही गांव की ढाणी में जाकर महिलाओं के हक के प्रति प्रचार-प्रसार किया जाएगा. साथ ही स्कूलों में विशेष तौर से कार्यक्रम चलाकर महिला उत्पीड़न के मामले में महिला किस तरीके से अपनी आवाज उठा सकती है. इन सब बातों पर नाटक के साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.