ETV Bharat / state

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पहाड़ पर चढ़ाई...कनेक्टिविटी ध्वस्त, छात्र त्रस्त - बाड़मेर में ऑनलाइन क्लासेज

बाड़मेर में ऑनलाइन एजुकेशन विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ऐसी स्थिति में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण छात्र को घर से दूर पहाड़ की चोटी पर जाकर तेज धूप में पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ा रहा है. देखिये ये रिपोर्ट...

बाड़मेर की खबर,  Barmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  पहाड़ी पर चढ़कर पढ़ाई,  बाड़मेर में ऑनलाइन क्लासेज,  online class in barmer
ऑनलाइन एजुकेशन की स्थिती
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:41 PM IST

बाड़मेर. कोरोना महामारी की वजह से स्कूल कॉलेज पिछले 4 महीनों से बंद हैं. ऐसे में अब शिक्षा को निरंतर जारी रखने के लिए ऑनलाइन एजुकेशन का ट्रेंड शुरू किया गया है. राजस्थान के कई गांवों में आज भी इंटरनेट की कनेक्टिविटी तो दूर की बात है कॉल के लिए भी सिग्नल मिलना मुश्किल है. ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन यहां के स्टूडेंट के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.

पहाड़ी पर चढ़कर पढ़ाई करने को मजबूर छात्र

बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित दरुड़ा का रहने वाला हरीश कुमार, जिले के पचपदरा स्थित जवाहर नवोदय विधायक में कक्षा 7वीं का विद्यार्थी है. कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बंद है, लेकिन पिछले डेढ़ माह से स्कूल ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है.

पढ़ेंः Special: कोरोना काल में शिक्षा Online...लेकिन हजारों सह शैक्षिक गतिविधियों के शिक्षकों की नौकरी खतरे में

जब हरीश ने अपने घर पर ही मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास अटेंड करना चाहा तो उसे नेटवर्क नहीं मिलने की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते वह घर से 2 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी की चोटी पर चढ़कर ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर रहा है. सुबह 8 से 1 बजे तक इस भीषण गर्मी में हरीश टेबल कुर्सी लगाकर निरंतर अपनी पढ़ाई कर रहा है. बावजूद इसके, वहां पर भी हरीश को इंटरनेट की कनेक्टिविटी प्रोपर नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से उसे बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह अपनी पढ़ाई लगन के साथ पूरा करने में जुटा है.

बाड़मेर की खबर,  Barmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  पहाड़ी पर चढ़कर पढ़ाई,  बाड़मेर में ऑनलाइन क्लासेज,  online class in barmer
ऑनलाइन क्लासेज बनी परेशानी का सबब

हरीश बताता है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद थे, लेकिन अब स्कूल ने ऑनलाइन क्लासेज लेना शुरू दिया है. गांव में इंटरनेट की बड़ी समस्या है, घर में बैठकर ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पा रहा हूं, जिसके लिए पहाड़ी पर चढ़कर इंटरनेट की कनेक्टिविटी का प्रयास करके ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करता हूं. तेज गर्मी और धूप की वजह से परेशानी हो रही है, लेकिन पढ़ाई तो करनी पड़ेगी.

पढ़ेंः CBSE 10th Result : जयपुर की अनन्या सोलंकी ने पूरे देश में हासिल किया

हरीश के पिता वीरमदेव बताते हैं कि पिछले डेढ़ माह से ऑनलाइन क्लास से शुरू हो गई है, लेकिन गांव में साधारण कॉल के लिए भी कनेक्टिविटी नहीं है. ऐसे में हरीश सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक घर से करीबन 2 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी पर जाकर इस गर्मी में पढ़ाई करने को मजबूर है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऑफलाइन एजुकेशन की व्यवस्था करवाई जाए या फिर इंटरनेट कनेक्टिविटी को दुरुस्त करवाया जाए ताकि सब जगह इंटरनेट की कनेक्टिविटी होगी तो आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई हो सकेगी.

पढ़ेंः बड़ी खबर : स्पीकर के नोटिस के खिलाफ पायलट कैंप ने दायर की HC में याचिका, 3 बजे हो सकती है सुनवाई

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले 4 महीनों से स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे में सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवा दी है. जबकि हकीकत यह है कि आज भी दूरदराज के गांवों में नेटवर्क की बड़ी समस्या है. ऐसे में सरकार को गांवों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी को बढ़ाना होगा, तभी ऑनलाइन शिक्षा का सपना साकार हो सकेगा. फिलहाल तो यह ऑनलाइन क्लासेज विद्यार्थियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं.

बाड़मेर. कोरोना महामारी की वजह से स्कूल कॉलेज पिछले 4 महीनों से बंद हैं. ऐसे में अब शिक्षा को निरंतर जारी रखने के लिए ऑनलाइन एजुकेशन का ट्रेंड शुरू किया गया है. राजस्थान के कई गांवों में आज भी इंटरनेट की कनेक्टिविटी तो दूर की बात है कॉल के लिए भी सिग्नल मिलना मुश्किल है. ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन यहां के स्टूडेंट के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.

पहाड़ी पर चढ़कर पढ़ाई करने को मजबूर छात्र

बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित दरुड़ा का रहने वाला हरीश कुमार, जिले के पचपदरा स्थित जवाहर नवोदय विधायक में कक्षा 7वीं का विद्यार्थी है. कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बंद है, लेकिन पिछले डेढ़ माह से स्कूल ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है.

पढ़ेंः Special: कोरोना काल में शिक्षा Online...लेकिन हजारों सह शैक्षिक गतिविधियों के शिक्षकों की नौकरी खतरे में

जब हरीश ने अपने घर पर ही मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास अटेंड करना चाहा तो उसे नेटवर्क नहीं मिलने की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते वह घर से 2 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी की चोटी पर चढ़कर ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर रहा है. सुबह 8 से 1 बजे तक इस भीषण गर्मी में हरीश टेबल कुर्सी लगाकर निरंतर अपनी पढ़ाई कर रहा है. बावजूद इसके, वहां पर भी हरीश को इंटरनेट की कनेक्टिविटी प्रोपर नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से उसे बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह अपनी पढ़ाई लगन के साथ पूरा करने में जुटा है.

बाड़मेर की खबर,  Barmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  पहाड़ी पर चढ़कर पढ़ाई,  बाड़मेर में ऑनलाइन क्लासेज,  online class in barmer
ऑनलाइन क्लासेज बनी परेशानी का सबब

हरीश बताता है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद थे, लेकिन अब स्कूल ने ऑनलाइन क्लासेज लेना शुरू दिया है. गांव में इंटरनेट की बड़ी समस्या है, घर में बैठकर ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पा रहा हूं, जिसके लिए पहाड़ी पर चढ़कर इंटरनेट की कनेक्टिविटी का प्रयास करके ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करता हूं. तेज गर्मी और धूप की वजह से परेशानी हो रही है, लेकिन पढ़ाई तो करनी पड़ेगी.

पढ़ेंः CBSE 10th Result : जयपुर की अनन्या सोलंकी ने पूरे देश में हासिल किया

हरीश के पिता वीरमदेव बताते हैं कि पिछले डेढ़ माह से ऑनलाइन क्लास से शुरू हो गई है, लेकिन गांव में साधारण कॉल के लिए भी कनेक्टिविटी नहीं है. ऐसे में हरीश सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक घर से करीबन 2 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी पर जाकर इस गर्मी में पढ़ाई करने को मजबूर है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऑफलाइन एजुकेशन की व्यवस्था करवाई जाए या फिर इंटरनेट कनेक्टिविटी को दुरुस्त करवाया जाए ताकि सब जगह इंटरनेट की कनेक्टिविटी होगी तो आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई हो सकेगी.

पढ़ेंः बड़ी खबर : स्पीकर के नोटिस के खिलाफ पायलट कैंप ने दायर की HC में याचिका, 3 बजे हो सकती है सुनवाई

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले 4 महीनों से स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे में सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवा दी है. जबकि हकीकत यह है कि आज भी दूरदराज के गांवों में नेटवर्क की बड़ी समस्या है. ऐसे में सरकार को गांवों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी को बढ़ाना होगा, तभी ऑनलाइन शिक्षा का सपना साकार हो सकेगा. फिलहाल तो यह ऑनलाइन क्लासेज विद्यार्थियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.