पचपदरा (बाड़मेर). जिले के पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. एक बोलेरो ने आगे चल रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक स्लिप हो गई और दोनों युवक आगे खड़ी हाइड्रो मशीन की चपेट में आ गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.
एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि सोमवार को रिफाइनरी क्षेत्र में बोलेरो और बाइक के बीच टक्कर हुई है. हादसे में बाइक सवार राकेश (23) की मौत हो गई है, जबकि शक्ति सिंह (22) घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और घटना के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. विरोध की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर अतिरिक्त जाप्ता तैनात भेजा गया है.
पढ़ें. Road Accident in Nagaur : सड़क हादसे में दंपती की मौत, साला गंभीर घायल
हादसे की सूचना मिलने के बाद बालोतरा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एएसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि आक्रोशित लोगों से समझाइश की जा रही है. बताया जा रहा है कि रिफाइनरी के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है.
नागौर में दंपती की मौत : जिले के जायल में रविवार देर रात सड़क हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई. उनके साथ जा रहा मृतका का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस इस हादसे को संदिग्ध बता रही है.