बाड़मेर. जिले के उण्डखा गांव की सरहद पर 5 दिन पहले चोरी हुई ईको गाड़ी के मामले के सदर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की गई ईको गाड़ी की बरामदगी करने के साथ ही एक आरोपी को भी धरदबोचा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी की वारदतो की रोकथाम और अपराधियों की दस्तयाबी के लिए दिए गए. निर्देशानुसार नरपत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर और महावीर शर्मा वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरजिवन में गुरुवार को रामनिवास नि.पु. थानाधिकारी सदर मय दुर्गाराम ए.एस.आई., मेहाराम हेड कांस्टेबल 77, मोहनलाल कांस्टेबल 692, पुखराज कांस्टेबल 703, भंवराराम कांस्टबेल 977 पुलिस थाना सदर बाड़मेर और साइबर सेल से प्रेमाराम कांस्टेबल 586 और शिवरतन कांस्टेबल की ओर से थाना सदर बाड़मेर पर पूर्व में प्रकरण सं. 98/21 दर्ज की गई थी.
जिसमें मुलजिम भागीरथराम पुत्र गोमाराम प्रजापत निवासी इन्द्रानगर बाड़मेर को दस्तयाब कर उसकी निशादेही पर दिनांक 21 मार्च को रात में सरहद लोरटी हाईट उण्डखा से चोरी गई ईको गाड़ी को सरहद कानोड़ से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मुलजिम भागीरथराम से अन्य चोरियों और घटना में सरीक अन्य मुलजिमान के सम्बन्ध में पूछताछ और अनुसंधान जारी है.