ETV Bharat / state

बाड़मेर : ईको गाड़ी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, गाड़ी भी बरामद - बाड़मेर में गाड़ी चोरी का मामला

बाड़मेर में 5 दिन पहले चोरी हुई ईको गाड़ी के मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गाड़ी भी बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
ईको गाड़ी चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:52 PM IST

बाड़मेर. जिले के उण्डखा गांव की सरहद पर 5 दिन पहले चोरी हुई ईको गाड़ी के मामले के सदर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की गई ईको गाड़ी की बरामदगी करने के साथ ही एक आरोपी को भी धरदबोचा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी की वारदतो की रोकथाम और अपराधियों की दस्तयाबी के लिए दिए गए. निर्देशानुसार नरपत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर और महावीर शर्मा वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरजिवन में गुरुवार को रामनिवास नि.पु. थानाधिकारी सदर मय दुर्गाराम ए.एस.आई., मेहाराम हेड कांस्टेबल 77, मोहनलाल कांस्टेबल 692, पुखराज कांस्टेबल 703, भंवराराम कांस्टबेल 977 पुलिस थाना सदर बाड़मेर और साइबर सेल से प्रेमाराम कांस्टेबल 586 और शिवरतन कांस्टेबल की ओर से थाना सदर बाड़मेर पर पूर्व में प्रकरण सं. 98/21 दर्ज की गई थी.

पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव 2021: बीजेपी के प्रत्याशी घोषित...सहाड़ा में रतनलाल, सुजानगढ़ में खेमाराम, राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी प्रत्याशी

जिसमें मुलजिम भागीरथराम पुत्र गोमाराम प्रजापत निवासी इन्द्रानगर बाड़मेर को दस्तयाब कर उसकी निशादेही पर दिनांक 21 मार्च को रात में सरहद लोरटी हाईट उण्डखा से चोरी गई ईको गाड़ी को सरहद कानोड़ से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मुलजिम भागीरथराम से अन्य चोरियों और घटना में सरीक अन्य मुलजिमान के सम्बन्ध में पूछताछ और अनुसंधान जारी है.

बाड़मेर. जिले के उण्डखा गांव की सरहद पर 5 दिन पहले चोरी हुई ईको गाड़ी के मामले के सदर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की गई ईको गाड़ी की बरामदगी करने के साथ ही एक आरोपी को भी धरदबोचा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी की वारदतो की रोकथाम और अपराधियों की दस्तयाबी के लिए दिए गए. निर्देशानुसार नरपत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर और महावीर शर्मा वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरजिवन में गुरुवार को रामनिवास नि.पु. थानाधिकारी सदर मय दुर्गाराम ए.एस.आई., मेहाराम हेड कांस्टेबल 77, मोहनलाल कांस्टेबल 692, पुखराज कांस्टेबल 703, भंवराराम कांस्टबेल 977 पुलिस थाना सदर बाड़मेर और साइबर सेल से प्रेमाराम कांस्टेबल 586 और शिवरतन कांस्टेबल की ओर से थाना सदर बाड़मेर पर पूर्व में प्रकरण सं. 98/21 दर्ज की गई थी.

पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव 2021: बीजेपी के प्रत्याशी घोषित...सहाड़ा में रतनलाल, सुजानगढ़ में खेमाराम, राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी प्रत्याशी

जिसमें मुलजिम भागीरथराम पुत्र गोमाराम प्रजापत निवासी इन्द्रानगर बाड़मेर को दस्तयाब कर उसकी निशादेही पर दिनांक 21 मार्च को रात में सरहद लोरटी हाईट उण्डखा से चोरी गई ईको गाड़ी को सरहद कानोड़ से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मुलजिम भागीरथराम से अन्य चोरियों और घटना में सरीक अन्य मुलजिमान के सम्बन्ध में पूछताछ और अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.