ETV Bharat / state

बाड़मेर: कनिष्ठ सहायक ट्रैप...किस्त जारी करने की एवज में मांगा था रिश्वत - MNREGA corruption news Barmer

बाड़मेर के बालोतरा में ढाणी सांगरानाड़ी से ग्राम पंचायत में लगे कनिष्ठ सहायक जबराराम को ACB की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मनरेगा योजना में बनने वाले टांके के लिए किस्त जारी करवाने को लेकर रिश्वत की मांग की थी.

MNREGA corruption news Barmer,  कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार बाड़मेर
रिश्वत मांगने पर कनिष्क सहायक हुआ ट्रेप
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:07 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र के पाटोदी में ACB की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. जहां, पाटोदी पंचायत समिति के सांगरानाड़ी ग्राम पंचायत के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए दबोचा लिया गया. परिवादी से मनरेगा योजना में बनने वाले टांके के लिए किस्त जारी करवाने को लेकर मांगी रिश्वत पर ACB ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

रिश्वत मांगने पर कनिष्क सहायक हुआ ट्रैप

जानकारी के अनुसार परिवादी सांवलाराम पुत्र हुकमाराम मैकणियों की ढाणी सांगरानाड़ी से ग्राम पंचायत में लगे कनिष्ठ सहायक जबराराम ने मनरेगा टांका निर्माण का बकाया भुगतान जारी करने की एवज में 6 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. शुक्रवार को एसीबी की टीम ने पाटोदी में किराए के मकान में रह रहे कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया.

पढ़ें- डूंगरपुर: 32 घंटे बाद पुलिस ने बंधकों को कराया मुक्त, 10 से अधिक पर केस दर्ज

DIG विष्णुकांत के आदेश पर एएसपी नरेंद्र चौधरी के सुरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जोधपुर एसीबी सीआई मनीष वैष्णव ने मय टीम कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये की रिश्वत की राशि लेते लेते रंगे हाथों सांगरानाड़ी ग्राम पंचायत में लगे कनिष्ठ सहायक जबराराम को गिरफ्तार किया.

बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र के पाटोदी में ACB की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. जहां, पाटोदी पंचायत समिति के सांगरानाड़ी ग्राम पंचायत के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए दबोचा लिया गया. परिवादी से मनरेगा योजना में बनने वाले टांके के लिए किस्त जारी करवाने को लेकर मांगी रिश्वत पर ACB ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

रिश्वत मांगने पर कनिष्क सहायक हुआ ट्रैप

जानकारी के अनुसार परिवादी सांवलाराम पुत्र हुकमाराम मैकणियों की ढाणी सांगरानाड़ी से ग्राम पंचायत में लगे कनिष्ठ सहायक जबराराम ने मनरेगा टांका निर्माण का बकाया भुगतान जारी करने की एवज में 6 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. शुक्रवार को एसीबी की टीम ने पाटोदी में किराए के मकान में रह रहे कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया.

पढ़ें- डूंगरपुर: 32 घंटे बाद पुलिस ने बंधकों को कराया मुक्त, 10 से अधिक पर केस दर्ज

DIG विष्णुकांत के आदेश पर एएसपी नरेंद्र चौधरी के सुरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जोधपुर एसीबी सीआई मनीष वैष्णव ने मय टीम कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये की रिश्वत की राशि लेते लेते रंगे हाथों सांगरानाड़ी ग्राम पंचायत में लगे कनिष्ठ सहायक जबराराम को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.