बाड़मेर. शहर के महावीर नगर स्थित 680 लीटर क्षमता वाले पानी की टंकी की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास पहले से ही इस जगह का नव निर्माण का मामला लंबित पड़ा था. बीते दिनों आई बरसात में इस टंकी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर टंकी से गिर गया था.
उस वक्त जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खंड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने पानी की टंकी के पुनर्निमाण करने के लिए तथ्यात्मक आवेदन उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया था. जिस पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर दिनेश मित्तल ने पानी की टंकी को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने और 99.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर नव निर्माण के आदेश जारी किए थे.
पढ़ें- बाड़मेर के बालोतरा उपखण्ड में टिड्डी दलों ने डाला डेरा, खड़ी फसलें हो रही है खराब
वहीं, नगर खंड के अधिकारी जयराम दास ने बताया कि इस जलाशय से जुड़े इलाकों को दूसरे जिला से जोड़ दिया गया था, जिससे जलापूर्ति बाधित नहीं हुई और इस जलाशय को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पानी की टंकी को ध्वस्त करने की कार्रवाई के समय विभाग के रिंकल शर्मा, अशोक सिंह समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.