बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के एनआरआई की बेटी की शाही शादी खासा चर्चाओं में है. शुक्रवार को जब एनआरआई के घर बारात पहुंची तो शाही अंदाज में उसका स्वागत किया गया. गाड़ियों के काफिले के साथ बारात एनआरआई नवल किशोर गोदारा के घर पहुंची. बारात का शाही अंदाज में ढोल-नगाड़ों के साथ ग्रैंड वेलकम किया गया. इसके साथ ही शादी को लेकर तमाम तरह की रस्मे अदायगी चल रही हैं जिसके बाद शुभ लग्न में दूल्हा-दुल्हन फेरे लेंगे.
वहीं, टेंट सिटी में बारातियों के ठहरने के लिए खास इंतजाम किया गया है. एनआरआई नवल किशोर गोदारा की बेटी की शादी में गांव से लेकर देश विदेश से मेहमान शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं. इस शादी में बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 200 से अधिक बाउंसर तैनात किए गए हैं.
एनआरआई नवल किशोर गोदारा ने अपनी बेटी की शादी को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर शाही अंदाज में स्कॉटलैंड के फोर्ट के रूप में पंडाल बनाया है. इस आकर्षक और भव्य पंडाल से यह शादी खासी चर्चा में है. जिले के भियांड के बुधातला गांव में एनआरआई नवल किशोर गोदारा की बेटी ऋतु की शादी आज पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ के पोते रामप्रकाश के साथ हो रही है. बताया जा रहा है करीब 10-15 हजार मेहमानों के ठहराने की व्यवस्था की गई है.
NRI नवल किशोर गोदारा ने अपनी बेटी ऋतु की शादी को लेकर कुछ समय तैयारियों में जुटे हुए थे. बीते 2 महीनों से शादी के लिए गांव में रिसोर्ट और फोर्ट का सेट तैयार करवाया जा रहा था. बेटी की शादी के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर गांव में ही एक खास टेंट डिजाइनर से पंडाल को पुराने फोर्ट और रिसोर्ट के रूप में तैयार करवाया गया. जहा सैंकड़ों टेंट लगाकर एक टेंट सिटी बसाई गई है.