ETV Bharat / state

बाड़मेर: चौहटन का पब्लिक पार्क हुआ बदहाली का शिकार, कौन है जिम्मेदार..?

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:52 AM IST

बाड़मेर के चौहटन में आदर्श ग्राम योजना के तहत पब्लिक पार्क बनवाया गया था, लेकिन संरक्षण के अभाव के चलते पार्क बदहाली का शिकार हो गया है.

बाड़मेर पार्क खबर,  Chauhatan news
पब्लिक पार्क सुविधाओं से महरूम

चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाल लाखों रुपए की लागत से पब्लिक पार्क बनवाया गया था, जो आज बदहाली का शिकार हो रहा है. आदर्श ग्राम योजना के तहत साल 2007 -2008 में इस पार्क का निर्माण कराया गया था. जिसके उद्घाटन के समय पार्क में बच्चों के लिए आधुनिक झूले, पानी के फव्वारे और पौधे लगाकर पार्क को सुंदर और आकर्षक बनाया गया था. लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते पार्क बेहाल होता जा रहा है.

पब्लिक पार्क सुविधाओं से महरूम

वहीं पार्क में अब जगह- जगह कूड़ा करकट, कंटीली झाड़ियां, टूटी हुई बाउंड्रीवॉल और बिखरी हुई गंदगी के कारण आम लोगों की रुचि से दूर हो गया है. लोग अब इस पार्क में आना ही नहीं चाहते, क्योंकि पार्क में हरियाली की जगह अब गंदगी फैली है. वहीं बैठने के लिए कुर्सियां भी नहीं हैं.

पढ़ेंः अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की कार्यकारिणी का गठन

स्थानीय लोगों का कहना है, कि पार्क को विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए, ताकि चौहटन के निवासी इसका सदुपयोग कर सकें. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि यह वास्तविक पब्लिक पार्क का रूप ले सके. लोगों का ये भी कहना है, कि कस्बे के नजदीक बने इस विशाल पार्क में बच्चों के लिए झूलों का इंतजाम किया जाए, ताकि बच्चे इन चीजों का लुत्फ उठा सकें.

चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाल लाखों रुपए की लागत से पब्लिक पार्क बनवाया गया था, जो आज बदहाली का शिकार हो रहा है. आदर्श ग्राम योजना के तहत साल 2007 -2008 में इस पार्क का निर्माण कराया गया था. जिसके उद्घाटन के समय पार्क में बच्चों के लिए आधुनिक झूले, पानी के फव्वारे और पौधे लगाकर पार्क को सुंदर और आकर्षक बनाया गया था. लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते पार्क बेहाल होता जा रहा है.

पब्लिक पार्क सुविधाओं से महरूम

वहीं पार्क में अब जगह- जगह कूड़ा करकट, कंटीली झाड़ियां, टूटी हुई बाउंड्रीवॉल और बिखरी हुई गंदगी के कारण आम लोगों की रुचि से दूर हो गया है. लोग अब इस पार्क में आना ही नहीं चाहते, क्योंकि पार्क में हरियाली की जगह अब गंदगी फैली है. वहीं बैठने के लिए कुर्सियां भी नहीं हैं.

पढ़ेंः अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की कार्यकारिणी का गठन

स्थानीय लोगों का कहना है, कि पार्क को विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए, ताकि चौहटन के निवासी इसका सदुपयोग कर सकें. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि यह वास्तविक पब्लिक पार्क का रूप ले सके. लोगों का ये भी कहना है, कि कस्बे के नजदीक बने इस विशाल पार्क में बच्चों के लिए झूलों का इंतजाम किया जाए, ताकि बच्चे इन चीजों का लुत्फ उठा सकें.

Intro:rj_bmr_Public_park_avbb_rjc10079
चौहटन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट लाखों रुपये की लागत से बना पब्लिक पार्क संरक्षण के अभाव में अब बदहाली का शिकार होकर रह गया है।
आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत वर्ष 2007 -2008 में इस पार्क का निर्माण करवाया गया था उद्घाटन के वक्त इस पार्क में बच्चों के लिए आधुनिक झूले, पानी के फव्वारे, हरी दोब, पौधे आदि लगाकर सुंदरता व आकर्षक बनाया गया था लेकिन उसके बाद किसी महकमे ने इस ओर मुडकर भी नहीं देखा जिससे यह बेहाली की तरफ चला गया। अब यहाँ जगह जगह कूड़ा करकट, कंटीली झाड़ियां, टूटी हुई बाउंडरी वॉल और बिखरी हुई गंदगी के कारण आम लोगों की रुचि से दूर हो गया है, लोग यहां आना ही नहीं चाहते। पार्क में हरियाली की जगह अब गंदगी फैली है, बैठने के लिए न कुर्सियाँ है और न ही छाया पानी है, टहलने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला मार्ग भी टूट चुका है तथा यहां सिर्फ कांटे फैले है जिससे सवेरे सवेरे यहां मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रख रखाव की ढिलाई व उदासीनता के चलते पार्क का मुख्य द्वार टूट चुका है, यहां खेलने और आनंद लेने की बात तो दूर यह लोगों की चाहत से भी दूर होकर पूर्ण रूप से बदहाली का शिकार होकर रह गया है। Body:चौहटन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट लाखों रुपये की लागत से बना पब्लिक पार्क संरक्षण के अभाव में अब बदहाली का शिकार होकर रह गया है।
आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत वर्ष 2007 -2008 में इस पार्क का निर्माण करवाया गया था जिसका उद्घाटन के वक्त इस पार्क में बच्चों के लिए आधुनिक झूले, पानी के फव्वारे, हरी दोब, पौधे आदि लगाकर सुंदरता व आकर्षक बनाया गया था लेकिन उसके बाद किसी महकमे ने इस ओर मुडकर भी नहीं देखा जिससे यह बेहाली की तरफ चला गया। अब यहाँ जगह जगह कूड़ा करकट, कंटीली झाड़ियां, टूटी हुई बाउंडरी वॉल और बिखरी हुई गंदगी के कारण आम लोगों की रुचि से दूर हो गया है, लोग यहां आना ही नहीं चाहते। पार्क में हरियाली की जगह अब गंदगी फैली है, बैठने के लिए न कुर्सियाँ है और न ही छाया पानी है, टहलने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला मार्ग भी टूट चुका है तथा यहां सिर्फ कांटे फैले है जिससे सवेरे सवेरे यहां मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रख रखाव की ढिलाई व उदासीनता के चलते पार्क का मुख्य द्वार टूट चुका है, यहां खेलने और आनंद लेने की बात तो दूर यह लोगों की चाहत से भी दूर होकर पूर्ण रूप से बदहाली का शिकार होकर रह गया है। यहाँ दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है साथ आवारा पशुओं की शरणगाह बना हुआ है। आमजन का कहना है कि
कस्बे के नजदीक बने इस विशाल पार्क में बच्चों के लिए झूलों का इंतजाम किया जाए ताकि बच्चे इन चीजों का लुफ्त उठा सकें, साथ ही इसके रख रखाव के लिए ग्राम पंचायत रूचि दिखाई तो यह फिर से लोगों की पसंद बन सकता है, स्थानीय लोगो का कहना है कि पार्क को विकसित करने की और ग्राम पंचायत प्रबंधन को शीघ्र ध्यान देना चाहिए ताकि चौहटन के निवासी इसका सदुपयोग कर सके, यहां नशा करने, शराब पीकर गंदी हरकतें करने व जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सख्ती बरती जाए ताकि यह वास्तविक पब्लिक पार्क का रूप ले सके।
बाईट-दिनेश विश्नोई समाज सेवी
बाईट-महेंद्रसिंह राठोड़ युवा नेताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.