बाड़मेर. 10 साल पूर्व में 2 साल तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके मीणा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले और अब के बाड़मेर में काफी बदलाव आ गया है. विकास के साथ अपराध के ग्राफ में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में उन्नत संसाधनों के साथ ही पुलिस की हर चुनौती से निपट रही है.
बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि यहां बढ़ रही आत्महत्याओं के मामलों में कमेटी गठित कर जागरूकता अभियान चलाने की पूर्व पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा की पहल को अच्छा कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह पहल जारी रहेगा. वहीं, उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ कई मीटिंग लेकर जिले की वस्तुस्थिति जानी.
इससे पहले पुलिस अधीक्षक मीणा के सोमवार को बाड़मेर पहुंचने पर स्थानीय सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, एसपी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया.