बाड़मेर. जिले में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि महिला एक बेटी और एक बेटे की मौत हो गई वहीं, दूसरा बेटा सुरक्षित है. हादसे की जानकारी मिलने पर रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ेंः छबड़ा थर्मल पावर प्लांट हादसाः घंटों की मश्क्कत और रेस्क्यू के बाद मिला मजदूर का शव
बाड़मेर जिले के रामसर थाना इलाके में एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ टांके में कूद गई. इसमें महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई वहीं एक मासूम को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार जिले के रामसर पुलिस थाना इलाके के चाड़ार गांव निवासी विमला देवी सोमवार रात को अपने तीन बच्चों के साथ टांके में कूद गई. वहीं, महिला और उसकी बेटी और एक बेटे की मौत हो गई जबकि एक बेटे को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
घटना की जानकारी मिलने पर रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर इस मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के चाडार गांव निवासी विमला देवी पत्नी भोमाराम उम्र (28) वर्ष अपनी बेटी संगीता (5), बेटे कपिल (20) माह और मुकेश (7) वर्ष के साथ टांके में कूद गई.
पढ़ेंः धौलपुर : पुलिस के साथ मारपीट का इनामी आरोपी गिरफ्तार..विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध
जिसके बाद परिवार और आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया. जिसमें बेटे मुकेश को सकुशल बाहर निकाला गया. जबकि विमला उसकी बेटी संगीता और बेटे कपिल की पानी में डूबने से मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार 164 सीआरपीसी के तहत जांच शुरू की गई है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया घरेलू कलह की वजह समाने आ रही है. वहीं जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.