बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) का प्रकोप भले ही कम हो रहा है, लेकिन जानकारों के अनुसार अभी तीसरी लहर (Corona Third Wave) का खतरा नहीं टला है. ऐसे में बाड़मेर सहित देशभर में टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण बाड़मेर में 18 प्लस के युवाओं को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लग पा रहा है.
पढ़ें- फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए गहलोत सरकार ने बनाया सोशल मीडिया अकाउंट
इसी बीच बुधवार को राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के विधायकों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अभियान चलाकर मोदी सरकार (Modi Government) से वैक्सीन की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन (MLA Mewaram Jain) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से राजस्थान के लिए वैक्सीन (Vaccine For Rajasthan) की मांग की है. जैन के मुताबिक वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है. इसीलिए आज पूरे राजस्थान में कांग्रेस के विधायक सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैक्सीन देने की मांग (Demand for corona vaccine from PM Modi) कर रहे हैं.
तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है
विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) में संक्रमण भले ही कम हो गया हो, लेकिन जानकारों के अनुसार तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए ताकि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जंग जीती जा सके. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी (Shortage Of Vaccine) के कारण टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) प्रभावित हो रहा है.
बाड़मेर में वैक्सीन की कमी
जैन ने कहा कि बाड़मेर में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण कैंप (Vaccination Camp) को बंद करना पड़ रहा है और 18 प्लस युवाओं को टीके नहीं लग पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान (Rajasthan) सहित देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी को दूर करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर की मांग
मेवाराम जैन ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हाथ जोड़कर मांग करता हूं कि देश में जो वैक्सीन की कमी चल रही है, उसे दूर किया जाए. उन्होंने कहा केंद्र सरकार (Modi Government) वैक्सीन उपलब्ध करवाएं, जिससे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जल्द टीका लग सके.