ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की किल्लत पर रात में ही जयपुर गए विधायक मेवाराम जैन, रेमडेसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लौटे - Arrangements of Remediver Injection and Oxygen

कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की जान पर बन आ रही है. बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत पर विधायक मेवाराम जैन रातों रात जयपुर गए और सुबह तक रेमडेसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लौटे तब स्थिति नियंत्रित हुई.

रेमडेसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था की,  बाड़मेर समाचार, Corona epidemic in Barmer,  MLA Mewaram Jain went to Jaipur at night , Arrangements of Remediver Injection and Oxygen
विधायक मेवाराम जैन रात में गए जयपुर
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 9:55 PM IST

बाड़मेर. कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में इस समय हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी के बीच कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने में लगे हैं. बाड़मेर के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन भी मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं.

विधायक मेवाराम जैन रात में गए जयपुर

पढ़ें:CM गहलोत की अपील, कहा- राजस्थान को केंद्र सरकार की मदद की दरकार है, आज आवंटित किया जाए 201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

2 दिन पहले जब बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में अचानक ही ऑक्सीजन की किल्लत हो गई तो विधायक जैन रात को ही बाड़मेर से जयपुर के लिए रवाना हो गए और अगले दिन सुबह मुख्य सचिव से लेकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुलदीप रांका, रवि जैन सहित कई अधिकारियों को बाड़मेर जिले की कोविड-19 के हालातों के बारे में जानकारी दी. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि अस्पताल में अचानक बेकाबू हुए हालातों को देखते हुए रात में ही जयपुर जाना पड़ा और अगले दिन सुबह अधिकारियों से बात कर उन्हें हालातों से अवगत करवाया.

पढ़ें: जयपुर: घर-घर जाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश, हजारों लोगों को किया गया जागरूक

उन्होंने बताया कि उनसे अधिकारियों ने वादा किया था कि बाड़मेर में ऑक्सीजन और रेमडेसिवर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं आएगी. इसके बाद पहले प्रतिदिन जहां 50-60 रेमडेसिवर इंजेक्शन मिल रहे थे, 1 दिन पहले 200 और अब 300 कुल 2 दिनों में 500 रेमडेसिवर इंजेक्शन आ गए हैं. ऑक्सीजन भी मिल रही है.

विधायक मेवाराम जैन के अनुसार इस समय बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है. करीब 500 मरीज भर्ती हैं. हालात पूरी तरीके से बेकाबू हो गए क्योंकि जो हम व्यवस्था कर रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. विधायक जैन ने आमजन से अपील की है कि सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही इस समय शादियों में जाने से बचें क्योंकि हालात पूरी तरीके से बेकाबू हैं. अस्पतालों में बेड नहीं है, डॉक्टर कम पड़ रहे हैं. जैन के जयपुर जाने से बाड़मेर जिले के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को 48 घंटों में 500 रेमडेसिवर इंजेक्शन और प्रतिदिन ऑक्सीजन मिलना शुरू हो गई है. पिछले दो दिनों में बाड़मेर जिले में 3 दर्जन से ज्यादा मौतें हो गईं हैं.

बाड़मेर. कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में इस समय हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी के बीच कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने में लगे हैं. बाड़मेर के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन भी मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं.

विधायक मेवाराम जैन रात में गए जयपुर

पढ़ें:CM गहलोत की अपील, कहा- राजस्थान को केंद्र सरकार की मदद की दरकार है, आज आवंटित किया जाए 201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

2 दिन पहले जब बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में अचानक ही ऑक्सीजन की किल्लत हो गई तो विधायक जैन रात को ही बाड़मेर से जयपुर के लिए रवाना हो गए और अगले दिन सुबह मुख्य सचिव से लेकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुलदीप रांका, रवि जैन सहित कई अधिकारियों को बाड़मेर जिले की कोविड-19 के हालातों के बारे में जानकारी दी. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि अस्पताल में अचानक बेकाबू हुए हालातों को देखते हुए रात में ही जयपुर जाना पड़ा और अगले दिन सुबह अधिकारियों से बात कर उन्हें हालातों से अवगत करवाया.

पढ़ें: जयपुर: घर-घर जाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश, हजारों लोगों को किया गया जागरूक

उन्होंने बताया कि उनसे अधिकारियों ने वादा किया था कि बाड़मेर में ऑक्सीजन और रेमडेसिवर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं आएगी. इसके बाद पहले प्रतिदिन जहां 50-60 रेमडेसिवर इंजेक्शन मिल रहे थे, 1 दिन पहले 200 और अब 300 कुल 2 दिनों में 500 रेमडेसिवर इंजेक्शन आ गए हैं. ऑक्सीजन भी मिल रही है.

विधायक मेवाराम जैन के अनुसार इस समय बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है. करीब 500 मरीज भर्ती हैं. हालात पूरी तरीके से बेकाबू हो गए क्योंकि जो हम व्यवस्था कर रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. विधायक जैन ने आमजन से अपील की है कि सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही इस समय शादियों में जाने से बचें क्योंकि हालात पूरी तरीके से बेकाबू हैं. अस्पतालों में बेड नहीं है, डॉक्टर कम पड़ रहे हैं. जैन के जयपुर जाने से बाड़मेर जिले के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को 48 घंटों में 500 रेमडेसिवर इंजेक्शन और प्रतिदिन ऑक्सीजन मिलना शुरू हो गई है. पिछले दो दिनों में बाड़मेर जिले में 3 दर्जन से ज्यादा मौतें हो गईं हैं.

Last Updated : Apr 30, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.