बाड़मेर. जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. यहां तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गैराज में काम कर रहे एक मैकेनिक पर फायरिंग करते हुए एक के बाद एक गोलियां दाग दी. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल मैकेनिक को हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बाड़मेर वृताधिकारी आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हरपाल सिंह (रिंकू) उम्र 28 साल निवासी गंगानगर अपने गैराज में काम कर रहा था. इस दौरान तीन बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए और रिंकू पर फायरिंग करके मौके से फरार हो गए. घायल रिंकू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के साथ जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने घटनास्थल का मौका किया है. 6 थानों की पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. घटना के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
![miscreants opened fire on mechanic in Barmer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-10-2023/rj-bmr-02-fayring-avb-rjc10210_03102023191713_0310f_1696340833_862.jpg)
वहीं आसपास के लोगों ने घायल मैकेनिक युवक को बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के सदर थाना पुलिस बाड़मेर वृताधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे. स्थानीय युवक ने बताया कि हरपाल सिंह (रिंकू) उम्र 28 साल निवासी गंगानगर गैराज में काम कर रहा था. इसी दौरान तीन लोग कार में सवार होकर आए थे. उनमें से दो लोग गाड़ी से नीचे उतरे और हरपाल सिंह पर फायरिंग कर दी. पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि घटना के बाद जिले में नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.