सिवाना(बाड़मेर). जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदड़ी कस्बे के अडियारी भाखरी रेलवे गेट (गेट संख्या- सी2) पर शुक्रवार अल सुबह करीब 4 बजे तस्करों ने हवाई फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गेटमैन कमरे में छुप गया और उसकी जान बच गई. संभवत मालगाड़ी आने के कारण रेलवे क्रॉसिंगका फाटक बंद था. इससे नाराज होकर बदमाशों ने फायरिंग की. इस घटना की रिपोर्ट गेटमैन ने समदड़ी पुलिस थाने में दे दी. लेकिन, थानाधिकारी मीठाराम चौहान ने मामले के बारे में जानकारी नहीं होने और पता करवाने की बात कही.
पढ़ें: चोरों का दुस्साहस: शोरूम की दीवार में सेंध मारकर डेढ़ लाख की उड़ाई बैटरियां
रेलवे गेटमैन डालूराम ने रिपोर्ट में बताया कि वो समदड़ी क्षेत्र के बालोतरा रोड स्थित अड़ीयारी भाखरी रेलवे गेट पर शुक्रवार अलसुबह ड्यूटी कर रहा था. उसकी ड्यूटी शाम 8 बजे से सुबह 8 बजे तक की थी. सुबह 3.44 बजे डाउन ट्रेन के लिए गेट बंद था. इस दौरान बालोतरा की ओर से सिल्वर कलर की कार आकर खड़ी हुई और लगातार हॉर्न बजाकर गेट खोलने के लिए आवाज देने लगे.
पढ़ें: ममता शर्मशारः प्रेमी ने की जिद्द तो महिला ने सौंपी अपनी बेटी, 6 महीने तक किया दुष्कर्म
गेटमैन ने बताया कि उसने उन्हें बताया कि गाड़ी आने वाली है. गाड़ी गुजरने के बाद गेट खोलकर निकाल देगा. इसके बाद कार का ड्राइवर रोड से उतारकर पीछे झाड़ियों की तरफ ले गया. इसके बाद जैसे ही मालगाड़ी 3.52 बजे आई तो गेटमैन ने रेलवे फाटक खोलकर ट्रैफिक निकाला. पूरा ट्रैफिक निकलने के बाद वह कार वापिस झाड़ियों से रोड पर आई और रेलवे ट्रैक क्रॉस कर समदड़ी की तरफ जाकर कार रोक दी. इसके बाद कार से एक व्यक्ति उतरा और हाथ में पिस्टल लहराता हुआ गाली- गलौच करने लगा और हवाई फायर किया. फिर वो वापस कार में बैठ गया और तेज रफ्तार कार को लेकर समदड़ी की ओर चले गए. इस मामले की सूचना गेटमैन ने तुरंत समदड़ी स्टेशन मास्टर को दी.