बाड़मेर. प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार को बाड़मेर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 5 करोड़ की लागत से बनने वाले अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया.
समारोह को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि एक जमाने में सबसे पिछड़ों में शुमार बाड़मेर की कुदरत ने तकदीर बदल दी है. प्रदेश के बड़े प्रोजेक्ट बाड़मेर- जैसलमेर में चल रहे हैं. इससे दोनों जिलों की विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. विकास के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है और इसके लिए बजट की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस बजट में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास आवासीय विद्यालय नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर बनेंगे. इससे निश्चित तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा.
पढ़ें- भाजपा में गुटबाजी: वसुंधरा राजे के जन्मदिन के पोस्टर्स से प्रदेश भाजपा के बड़े नेता गायब
इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में तीन काले कानून लाए. मोदी सरकार हठधर्मिता की हदें पार कर रही है. देश के किसान करीब 100 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. किसानों को आंदोलनजीवी, आतंकवादी और खालिस्तानी कहा जा रहा है, यह देश का दुर्भाग्य है.
सालेह मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों और गरीबों के साथ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब वे बाड़मेर आए थे, तब राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास के लिए जमीन आवंटित करवाई थीस और आज इसका शिलान्यास किया गया है. समय पर इसका कार्य पूरा हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि ढाई बीघा जमीन पर बनने वाले इस छात्रावास के निर्माण से बाड़मेर जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां ग्रामीण प्रतिभाओं को पढ़ाने और रहने की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरहदी जिले बाड़मेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें बेहतर अवसर और सुविधाएं उपलब्ध करवाकर इन प्रतिभाओं को शैक्षणिक स्तर को सुधारा जा सकता है.