बाड़मेर. मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी में बायतु विधानसभा में ऑक्सीजन प्लांट का क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है. इसके बाद में सोशल मीडिया पर लोग जमकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं.
बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा उपखंड मुख्यालय पर एलएनटी कंपनी की ओर से 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. यह प्लांट एलएनटी ने अपने सीएसआर फंड से जर्मन टेक्नोलॉजी की उच्च क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बायतु मुख्यालय पर स्थापित किया जा रहा है.
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट पर लिखा है कि मेरे आग्रह पर एलएनटी कंपनी की ओर से ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की स्वीकृति दी गई और इस प्लांट का कार्य आरंभ किया गया है. इसके लिए मैं एलएनटी कंपनी को धन्यवाद देता हूं.
वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट और प्रेस नोट जारी कर लिखा है कि एलएनटी कंपनी की ओर से 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता से ऑक्सीजन उत्पादित करने की ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. प्लांट से पाइप लाइन स्ट्रक्चर का निर्माण अपने विधायक कोटि से किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर दोनों की पोस्ट आने के बाद दोनों के समर्थक जबरदस्त तरीके से अपने अपने तरीके से इस बात का क्रेडिट अपने मंत्री को दिलाने के लिए वायरल करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस मामले में एलएनटी की ओर से अभी कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।