बाड़मेर. केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अपना 48 वां जन्मदिन आज अपने लोकसभा क्षेत्र में मनाया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और चौधरी के समर्थकों ने दान पुण्य करने के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.
एक कार्यक्रम के दौरान ही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मारवाड़ी गानों की धुनों पर जमकर डांस किया. जब समर्थकों ने कैलाश चौधरी को कंधे पर बैठा लिया तो कैलाश चौधरी जमकर ठहाके लगाते नजर आए.
पढ़ें- वसुंधरा राजे भाजपा की चिंतन बैठक से बना सकती हैं दूरी, ये है कारण..
इसके बाद सोशल मीडिया पर करीब 2:30 मिनट का यह वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है. कैलाश चौधरी के जन्मदिन के मौके पर बाड़मेर से लेकर जैसलमेर तक करीब 1 दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें समर्थकों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दान पुण्य के साथ ही रक्त दान भी किया गया.
विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भी कैलाश चौधरी को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी गई. इस मौके पर राष्ट्रपति से लेकर कई अन्य मंत्रियों ने कैलाश चौधरी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.