बाड़मेर. पंचायती राज, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज है. ऐसे में गुरुवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाड़मेर जिले के कई गांवों का दौरा कर चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. जनसभाओं के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को बाड़मेर जिले के चौखला, काउखेड़ा, झाख, काश्मीर, उण्डू, कानासर और भीमड़ा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी नागरिक को कोई भी तकलीफ हो, उसकी सेवा में हमेशा तैयार मिलूंगा. उन्होंने कहा कि बिना कोई भेदभाव किए क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे.
हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य में बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में नई पंचायत समिति एवं नई ग्राम पंचायतों के गठन में पंचायत पुनर्गठन समिति के सदस्य के नाते उन्होंने पूरा प्रयास किया है कि अधिक से अधिक पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत यहां बनाई जाए. उन्होंने मोदी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से ग्रामीण विकास को अवरुद्ध करने, किसान और गरीब का शोषण करने, आम लोगों पर महंगाई की मार डालकर आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने, नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से करोड़ों लोगों का रोजगार छीनने जैसे कई कार्य पिछले 6 वर्षों में देश में हो रहे हैं.