ETV Bharat / state

PAK से आई आफत के खात्मे के लिए 'टिड्डी किलर मंत्री' ने बना दी किसान सेना - minister harish chaudhary

प्रदेश में गहलोत सरकार के एक कैबिनेट मंत्री को इन दिनों पश्चिमी राजस्थान के किसान 'टिड्डी किलर मंत्री' के नाम से बुला रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मंत्री 8 दिन से बाड़मेर और जैसलमेर जिले के किसानों के साथ मिलकर टिड्डियों को मारने के लिए खुद प्रशासनिक अमले के साथ किसानों को लेकर डटे हुए हैं.

barmer news  टिड्डी हमला  minister harish chaudhary  kisan army team to eradicate locusts
PAK से आई आफत के खात्मे के लिए टिड्डी किलर मंत्री की नई पहल
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 3:02 PM IST

बाड़मेर. ऐसे में अगर मंत्री और किसान आगे नहीं आते तो शायद इस बार राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा सहित देश में किसानों की फसलें तबाह हो जाती. राजस्थान में लगातार टिड्डियों का पाकिस्तान से आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ये एक के बाद एक इलाकों को टारगेट कर रही हैं. लेकिन इस बार राजस्व मंत्री और बाड़मेर और जैसलमेर के किसानों ने एक सेना बना दी. इस सेना के मुखिया, मंत्री, सिपाही और सदस्य किसान हैं.

PAK से आई आफत के खात्मे के लिए टिड्डी किलर मंत्री की नई पहल

इस सेना में सबसे पहले उन किसानों को लिया गया है, जिनके पास कृषि से जुड़े ट्रैक्टर और अन्य सामान उपलब्ध है. उन लोगों की सेना प्रशासन के साथ टिड्डी मारने के लिए दवाई लेकर जहां पर भी टिड्डी की सूचना मिलती है. वहां पहुंच जाती है.

यह भी पढ़ेंः मौत का कहर! जेके लोन में फिर हुई तीन मासूमों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 116

मंत्री हरीश चौधरी बताते हैं कि जिस तरीके से लगातार आपदा का दौर बाड़मेर और जैसलमेर में जारी है, हम लोग जब यह सूचना आती है कि इस इलाके में टीड्डी आ गई है. उसके बाद हमारी अलग-अलग टीमें स्थानीय किसानों की मदद से उस पर काबू पाने में लग जाती हैं. ये ऑपरेशन रात को शुरू होता है और सुबह जब तक धूप नहीं आती तब तक है चलता रहता है.

यह भी पढ़ेंः फरवरी महीने के अंत में बुलाया जा सकता है विधानसभा का बजट सत्र

सबसे बड़ी बात है कि इस बार बाड़मेर और जैसलमेर के किसानों ने जाति, धर्म से ऊपर उठकर सबने एक साथ मिलकर एक दूसरे के खेतों को बचाने के लिए जो यह सेना बनाई है. वह अपने आप में काबिले तारीफ है. शायद इसी की वजह से देश के अन्य राज्यों में टिड्डी नहीं पहुंच पाएगी.

हम लोग पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय किसानों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए हैं. ताकि हमारे खेत खराब ना हो. मंत्री ने कहा कि मेरे मंत्रालय ने तो गिरदावरी रिपोर्ट करवाने की पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही यह रिपोर्ट भी तैयार होकर आ जाएगी, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके.

बाड़मेर. ऐसे में अगर मंत्री और किसान आगे नहीं आते तो शायद इस बार राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा सहित देश में किसानों की फसलें तबाह हो जाती. राजस्थान में लगातार टिड्डियों का पाकिस्तान से आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ये एक के बाद एक इलाकों को टारगेट कर रही हैं. लेकिन इस बार राजस्व मंत्री और बाड़मेर और जैसलमेर के किसानों ने एक सेना बना दी. इस सेना के मुखिया, मंत्री, सिपाही और सदस्य किसान हैं.

PAK से आई आफत के खात्मे के लिए टिड्डी किलर मंत्री की नई पहल

इस सेना में सबसे पहले उन किसानों को लिया गया है, जिनके पास कृषि से जुड़े ट्रैक्टर और अन्य सामान उपलब्ध है. उन लोगों की सेना प्रशासन के साथ टिड्डी मारने के लिए दवाई लेकर जहां पर भी टिड्डी की सूचना मिलती है. वहां पहुंच जाती है.

यह भी पढ़ेंः मौत का कहर! जेके लोन में फिर हुई तीन मासूमों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 116

मंत्री हरीश चौधरी बताते हैं कि जिस तरीके से लगातार आपदा का दौर बाड़मेर और जैसलमेर में जारी है, हम लोग जब यह सूचना आती है कि इस इलाके में टीड्डी आ गई है. उसके बाद हमारी अलग-अलग टीमें स्थानीय किसानों की मदद से उस पर काबू पाने में लग जाती हैं. ये ऑपरेशन रात को शुरू होता है और सुबह जब तक धूप नहीं आती तब तक है चलता रहता है.

यह भी पढ़ेंः फरवरी महीने के अंत में बुलाया जा सकता है विधानसभा का बजट सत्र

सबसे बड़ी बात है कि इस बार बाड़मेर और जैसलमेर के किसानों ने जाति, धर्म से ऊपर उठकर सबने एक साथ मिलकर एक दूसरे के खेतों को बचाने के लिए जो यह सेना बनाई है. वह अपने आप में काबिले तारीफ है. शायद इसी की वजह से देश के अन्य राज्यों में टिड्डी नहीं पहुंच पाएगी.

हम लोग पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय किसानों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए हैं. ताकि हमारे खेत खराब ना हो. मंत्री ने कहा कि मेरे मंत्रालय ने तो गिरदावरी रिपोर्ट करवाने की पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही यह रिपोर्ट भी तैयार होकर आ जाएगी, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके.

Intro:बाड़मेर

टिड्डी कीलर मंत्री हरीश चौधरी ने बना दी किसान सेना , दिन- रात लगे हुए हैं पाकिस्तान से आई आफत के खात्मे में

राजस्थान में गहलोत सरकार के एक केबिनेट मंत्री को इन दिनों पश्चिमी राजस्थान के किसान टिड्डी कीलर मंत्री के नाम बुला रहे ऐसा इस लिए क्योंकि मंत्री आठ दिन से बाड़मेर जैसलमेर किसानों के साथ मिलकर टिड्डीयो को मारने के लिए खुद प्रशासनिक अमले के साथ किसान को लेकर डटे हुए Body:अगर मंत्री और किसान आगे नही आते तो शायद इस बार राजस्थान गुजरात पँजाब हरियाणा सहित देश मे किसानों की बड़ी फैसले तबाह हो जाती राजस्थान के लगातार टिड्डी का पाकिस्तान से आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है एक के बाद एक इलाकों को टारगेट कर रही है लेकिन इस बार राजस्व मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर के किसानों ने एक सेना बना दी इस सेना के मुखिया मंत्री और सिपाही ओर सदस्य किसान है
Conclusion:इस सेना ने सबसे उन किसानों को लिया गया है जिनके पास कृषि से जुड़े ट्रेक्टर ओर अन्य सामान है उन लोगो की सेना प्रशासन के साथ टिडडी मारने के लिए दवाई लेकर जहाँ पर भी टिडडी की सूचना मिलती है वहाँ पहुँच जाती है राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बताते हैं कि जिस तरीके से लगातार आपदा का दौर बाड़मेर जैसलमेर में जारी है हम लोग जब यह सूचना आती है कि इस इलाके में टीडी आ गई है तो उसके बाद हमारी अलग-अलग टीमें स्थानीय किसानों की मदद से उस पर काबू पाने में लग जाती है या ऑपरेशन रात को शुरू होता है और सुबह जब तक धूप नहीं आती तब तक है चलता रहता है सबसे बड़ी बात है कि इस बार बाड़मेर जैसलमेर के किसानों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर सबने एक मिलकर एक दूसरे के खेतों को बचाने के लिए जो यह सेना बनाई है वह अपने आप में काबिले तारीफ है शायद इसी की वजह से देश के अन्य राज्यों में टिड्डी नहीं पहुंच पाएगी हम लोग पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय किसानों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए हैं ताकि हमारे खेत खराब ना हो और मेरे मंत्रालय ने तो गिरदावरी रिपोर्ट कराने की पूरी तैयारी कर दी है जल्दी यह रिपोर्ट भी तैयार होकर आ जाएगी ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके

बाईट- जोगा राम , किसान
बाईट- पूराराम , किसान
बाईट- हरीश चौधरी , राजस्व मंत्री , राजस्थान सरकार
Last Updated : Jan 9, 2020, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.