ETV Bharat / state

सिवाना में कोहरा से जनजीवन अस्त व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - Yellow alert of Meteorological Department in Barmer

बाड़मेर के सिवाना में सर्दी का सितम लगातार जारी है. जहां बुधवार सुबह क्षेत्र में घना कोहरा देखने को मिला. वहीं मौसम विभाग ने अगले 7 दिन तक जिले भर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

बाड़मेर में सर्दी का सितम जारी, cold weather continues in Rajasthan
बाड़मेर में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 1:19 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरे तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जहां बुधवार को क्षेत्र में बदलते मौसम के साथ घना कोहरा छा गया. जिससे आमजन गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते नजर आए.

जहां मंगलवार को रात का पारा 4 डिग्री बढ़कर 13.5 डिग्री पर पहुंच गया, जिसका असर सवेरे बुधवार को देखने को मिला. सुबह सभी जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला और सर्द हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी. जिसके बाद पारा एक बार फिर से 2 डिग्री गिरकर 22.4 डिग्री पर आ गया.

बाड़मेर में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

पढ़ें- बर्ड फ्लू को लेकर अशोक गहलोत ने ली समीक्षा बैठक, सख्त एहतियात बरतने के दिए निर्देश

मौसम विभाग की माने तो अगले सात दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगले कुछ दिन तक बाड़मेर जिले को इसी तरह के मौसम का सामना करना पड़ेगा. सवेरे से ही कोहरा होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. साथ ही सड़कों पर वाहन चालकों को वाहनों की लाइट लगाकर चलना पड़ रहा है.

कोहरा छाने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. वहीं इस सीजन में पहली बार कोहरे का ऐसा असर देखने को मिल रहा है. सिवाना कस्बे सहित क्षेत्र के आसपास की पहाड़ियां भी कोहरे के कारण नजर नहीं आ रही हैं. वहीं हाइवे पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी थमी नजर आ रही. मौसम में आए बदलाव का असर आम जन पर देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- पुलिस तंत्र फेल, बदलाव करें मुख्यमंत्री

मौसम विभाग की चेतावनी, येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 7 दिन तक जिले भर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 8 से 11 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. दिन और रात में भी गिरावट की संभावना जताई गई है. तेज सर्दी में शीतलहर का कहर भी जारी रहेगा.

बीते दिनों का पारा

मंगलवार रात के तापमान की बात करे तो रात का पारा करीब एक माह पुराने आंकड़ों पर पहुंच गया है. पिछले दस दिनों में अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री के बीच अटका हुआ है. 31 दिसंबर 24.6-9.8, 30 दिसंबर 22.4-13.5, 1 जनवरी 25.0-8.5, 2 जनवरी 24.6- 10.3, 3 जनवरी 23.7-9.3 डिग्री तक रहा.

सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरे तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जहां बुधवार को क्षेत्र में बदलते मौसम के साथ घना कोहरा छा गया. जिससे आमजन गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते नजर आए.

जहां मंगलवार को रात का पारा 4 डिग्री बढ़कर 13.5 डिग्री पर पहुंच गया, जिसका असर सवेरे बुधवार को देखने को मिला. सुबह सभी जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला और सर्द हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी. जिसके बाद पारा एक बार फिर से 2 डिग्री गिरकर 22.4 डिग्री पर आ गया.

बाड़मेर में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

पढ़ें- बर्ड फ्लू को लेकर अशोक गहलोत ने ली समीक्षा बैठक, सख्त एहतियात बरतने के दिए निर्देश

मौसम विभाग की माने तो अगले सात दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगले कुछ दिन तक बाड़मेर जिले को इसी तरह के मौसम का सामना करना पड़ेगा. सवेरे से ही कोहरा होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. साथ ही सड़कों पर वाहन चालकों को वाहनों की लाइट लगाकर चलना पड़ रहा है.

कोहरा छाने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. वहीं इस सीजन में पहली बार कोहरे का ऐसा असर देखने को मिल रहा है. सिवाना कस्बे सहित क्षेत्र के आसपास की पहाड़ियां भी कोहरे के कारण नजर नहीं आ रही हैं. वहीं हाइवे पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी थमी नजर आ रही. मौसम में आए बदलाव का असर आम जन पर देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- पुलिस तंत्र फेल, बदलाव करें मुख्यमंत्री

मौसम विभाग की चेतावनी, येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 7 दिन तक जिले भर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 8 से 11 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. दिन और रात में भी गिरावट की संभावना जताई गई है. तेज सर्दी में शीतलहर का कहर भी जारी रहेगा.

बीते दिनों का पारा

मंगलवार रात के तापमान की बात करे तो रात का पारा करीब एक माह पुराने आंकड़ों पर पहुंच गया है. पिछले दस दिनों में अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री के बीच अटका हुआ है. 31 दिसंबर 24.6-9.8, 30 दिसंबर 22.4-13.5, 1 जनवरी 25.0-8.5, 2 जनवरी 24.6- 10.3, 3 जनवरी 23.7-9.3 डिग्री तक रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.