बाड़मेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष सुरेश मोदी और नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजकीय अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और शहर में को भी संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की मांग को लेकर 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बाड़मेर राजकीय अस्पताल में सुविधाओं बढ़ाने एवं शहर में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी और नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांड़क ने बाड़मेर के कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू को ज्ञापन सौंपा.
भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाएं पूरी तरह से गड़बड़ा गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त बैड सुविधा को बढ़ाने ऑक्सीजन प्लांट को सही करवाने और ऑक्सीजन सिलेंडर की अतिरिक्त व्यवस्था करवाने और डॉक्टर की ड्यूटी बढ़ाई जाए ताकि कोविड-19 की अच्छे से देखरेख की जा सके.
उन्होंने कहा कि बाड़मेर में वार्ड स्तर पर बनी वार्ड निगरानी समिति को पुनः सक्रिय करवाया जाए जिससे प्रवासियों की उचित निगरानी व्यवस्था चालू हो सके और जिस घर में कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज मिले उनके पूरे परिवार की उचित सैंपलिंग करवाई जाए, होम क्वॉरेंटाइन मरीजों के घर पर मेडिकल टीम की ओर से जांच करवाई जाए.
वहीं बाड़मेर में कोविड-19 की दूसरी लहर चल रही है जिसके चलते लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में शहर के प्रत्येक वार्ड को सैनिटाइज करवाने की जरूरत है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार लोगों की कोरोना से मृत्यु दर बढ़ रही है.
बाड़मेर शहर में भी अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसी परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए कोरोना की लहर को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद बाड़मेर को भी संजीदगी के साथ शहर वासियों की चिंता करते हुए ऐतिहासिक ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि जिले वासियों की स्वास्थ्य की चिंता करने और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जिम्मेदारी हम सभी की बनती है इसलिए हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए इस पर अति शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.