बाड़मेर. शहर के रीको एरिया में पिछले 3 सालों से शराब की दुकान के आवंटन से परेशान सैकड़ों लोगों ने जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह दुल्लर को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा. साल 2020-21 के नए शराब के ठेके का आवंटन उनके क्षेत्र में नहीं करने की मांग की है.
ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि पिछले 3 सालों से उनके क्षेत्र में शराब के ठेका है. जिसके चलते उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि शराबी आए दिन झगड़ा करते हैं और गाली गलोज करते हैं. जिसके कारण स्थानीय लोगों का रहना मुश्किल हो गया है और शराबियों का मोहल्ले में जमावड़ा लगा रहता है. जिससे महिलाओं और बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि कई बार शराब के ठेके को हटाने को लेकर मांग की, लेकिन शराब का ठेका नहीं हटाया गया. वहीं, नए शराब के ठेके के आवंटन से पहले ही रीको एरिया के सैकड़ों लोगों ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि वर्ष 2020-21 के नए शराब के ठेके की दुकान का आवंटन उनके क्षेत्र में नहीं किया जाए अगर उनके मोहल्ले में इस बार भी शराब के ठेके का आवंटन किया गया तो मोहल्ले वासियों ने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
पढ़ें- बाड़मेर: 700 सालों से भरा जाने वाला तिलवाड़ा मेला कोरोना के चलते पहली बार निरस्त
जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह दुल्लर ने बताया कि रीको एरिया के लोगों ने मंगलवार को शिकायत की है कि मोहल्ले में पिछले 3 सालों से शराब की दुकान संचालित हो रही है, लेकिन इस बार वो लोग नई दुकान के आवंटन से पहले ये लोग आए हैं और बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में शराब की दुकान होने के चलते वहां के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इनकी इस समस्याओं को देखा जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर वर्तमान में संचालित हो रही शराब की दुकान नियमों के विरुद्ध पाई जाती है तो उसे निरस्त किया जाएगा.