बाड़मेर. शहर के युवाओं ने आदर्श स्टेडियम में रनिंग ट्रैक सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन दिया. जिसमें युवाओं ने बहा कि समस्या में सुधार करने की मांग की. ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि शहर के आदर्श स्टेडियम में युवा विभिन्न आर्मी व पुलिस की भर्ती तैयारी के कर रहे हैं. आदर्श स्टेडियम के रनिंग ट्रैक पर जगह-जगह गड्ढे हो गए. जिससे कई लोगों के पैरों में चोट लग चुकी है.
युवाओं ने बताया कि लोग वहां बिना किसी अनुमति के खेल खेलते हैं और बिना किसी अनुमति के जगह जगह पर गड्ढे खोद देते हैं. आर्मी और पुलिस की भर्ती की तैयारी करने के लिए जब ये युवा रनिंग ट्रैक पर दौड़ने के लिए जाते हैं, तो हमें भी वहां पर दौड़ने नहीं दिया जाता. कई बार तैयारी करने वालों के साथ मारपीट भी हुई है. इसके साथ आदर्श स्टेडियम में बड़े-बड़े वाहन बिना अनुमति के प्रवेश करते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं.
युवाओं ने बताया कि आदर्श स्टेडियम में पानी की प्याऊ है. लेकिन पिछले 2 महीनों से बंद है. वहीं उनके हालात टूटे-फूटे हुए हैं. प्रशासन की ओर से कई बार मैराथन भी होता है. लेकिन इसके बावजूद भी आदर्श स्टेडियम के हालातों में सुधार हो नहीं रहा है. जिसके चलते युवाओं ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. आदर्श स्टेडियम के रनिंग ट्रैक पर बनी जगह-जगह गड्ढों की मरम्मत करवाने और आदर्श स्टेडियम में गार्ड लगवाने समेत कई समस्याओं में सुधार करने की मांग की.