बाड़मेर. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बाड़मेर जिले के रामसर गांव में कई लोगों की भूमि अवाप्ति की जा रही है. भूमि अवाप्ति में जो मुआवजा राशि लोगों को दी जा रही है वो बेहद कम मिल रही है. जिसके चलते लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है जिसके चलते लोगों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.
जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बाड़मेर जिले के रामसर गांव में भूमि अवाप्ति के लिए दिए जा रहे मुआवजे में मुआवजा राशि बीघा के अनुसार दी जा रही है. जबकि कई परिवारों के भूखंड है जिसकी बाजार दर अधिक है. वहीं, मुआवजे में जो भुगतान किया जा रहा है वह बीघे के अनुसार किया जा रहा है. जिसके चलते लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. लोगों की माने तो 7 से 8 लाख के प्लॉट के उन्हें 30-40 हजार रुपये मिल रहे हैं. उन्होंने उचित मुआवजा राशि दिलवाने के साथ ही मुआवजा बीघे की वजह वर्ग फुट के आधार पर दिलवाने की मांग की है.
पढ़ेंः बाड़मेरः जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
ज्ञापन देने आए सफीक खान तमलियार ने बताया कि रामसर में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हमारी भूमि अवाप्ति की जा रही है भूमि अवाप्ति के दिए जा रहे मुआवजे में मुआवजा राशि बीघा के अनुसार दी जा रही है जबकि हमारे कई परिवारों के वहां भूखंड है और उनकी बाजार में रेट बहुत अधिक है और उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है जिसके चलते जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजा दिलवाने के साथ मुआवजा बीघे की वजह वर्ग फुट के आधार पर दिलवाने की मांग की