बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद बालोतरा के वार्ड 26 से कांग्रेस पार्षद मेहबूब खान को कांग्रेस पार्षदों की अनुशंषा पर नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों की सहमति से कांग्रेस अध्यक्ष भगवत सिंह जसोल ने आयुक्त नगर परिषद बालोतरा को पत्र लिखकर सूचित किया कि महबूब खान सिंधी प्रतिपक्ष नेता के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.
विधायक मदन प्रजापत से शुभकामनाएं लेकर पूर्व सभापति रतन खत्री, ब्लॉक अध्यक्ष भगवत सिंह जसोल, तथा संगठन महामंत्री शंकरलाल सलुंदिया के साथ प्रतिपक्ष नेता महबूब खान ने अपने कक्ष में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षद मौजूद रहे.
पढ़ें: बाड़मेरः नंदी गौशाला में पशुओं की मौत को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने
सभापति और उपसभापति की प्रक्रिया के बाद प्रतिपक्ष नेता के चयन की प्रक्रिया को लेकर लोगो में उत्सुकता देखने को नजर आई. नगर परिषद बालोतरा के वार्ड 26 से कांग्रेस पार्षद मेहबूब खान को कांग्रेस पार्षदों की अनुशंषा पर नगर परिषद में प्रतिपक्ष नेता बनाया गया. उन्होंने शहर के विकास को लेकर सहयोग की बात कही. सभी के साथ मिलकर शहर को नया रूप कैसे दे सकते हैं उसके अनुरूप कार्य करने की बात कही.