बाड़मेर. जिले में 27 जून को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आगाज होना है. यह अभियान 27 जून से 29 जून तक चलाई जाएगी. जिसकी तैयारी को लेकर बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत महेंद्र सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी और फिल्म मॉनिटर कमलेश चौधरी उपस्थित रहे. कार्यशाला के दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने सभी चिकित्सक अधिकारी प्रभारियों को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की दवा से वंचित ना रहे.
इसके लिए ग्राम स्तर पर कार्य समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और कार्यकर्ताओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए. साथ ही चिकित्सा अधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग करें. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कोविड-19 में सफल मैनेजमेंट का कार्य करने पर डॉक्टर सहित चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से किए गए कार्य की सराहना की.
साथ ही कहा कि संभावित तीसरी लहर में भी बेहतर कार्य करें. जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर पूर्व में अपनी तैयारियां रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कोविड-19 के वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए.
श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर ने ली बैठक
श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल स्वतंत्राता दिवस की 75वीं वर्षगाठ के संयुक्त कार्यक्रम में वृक्षारोपण के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई. बाटक में कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार घर-घर औषधिय पौधे वितरण की मुहिम को सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि पौधा रोपण के इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए सफलता सुनिश्चित करेंगे.