ETV Bharat / state

बाड़मेर: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लोहार परिवारों को किया जागरूक

बाड़मेर में राजकीय पीजी महाविद्यालय रोड पर रहने वाले गाड़िया लोहार को कोरोना वायरस की रोकथाम और नियत्रंण के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान चिकित्सा विभाग के सदस्यों ने एक-एक परिवार के घर जाकर उन्हें मास्क दिया. साथ ही खांसी जुकाम होने पर नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करने के लिए भी कहा.

बाड़मेर की खबर, rajasthan news
बाड़मेर में चिकित्सा विभाग घर घर जाकर लोगों को कर रहा जागरूक
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:56 PM IST

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों तक कोरोना को लेकर जनजागरण के साथ-साथ अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महिलाओं की सेहत की सुरक्षा को लेकर कदम बढ़ाता नजर आ रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महाविद्यालय रोड, बाड़मेर स्थित गाड़िया लोहार के अस्थाई निवास पर मास्क और सेनेटरी पैड वितरण करता नजर आया.

बाड़मेर की खबर, rajasthan news
बाड़मेर में महिलाओं को बांटा सैनिटरी पैड

राजकीय पीजी महाविद्यालय रोड पर रहने वाले गाड़िया लोहार को कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिये एक-एक परिवार के पास जाकर जागरूक किया और सभी को मास्क उपलब्ध करवाए गए. इस दौरान खांसी, जुकाम और बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह ले और लक्षण पाए जाने पर लापरवाही नहीं बरते बल्कि उपचार के लिए तत्काल नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करने के लिए भी कहा गया.

इन परिवारों को हिदायत दी गई कि वह खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों से सम्पर्क ना करें. यदि खांसी और बुखार है तो किसी के सम्पर्क में ना आएं, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूके, अगर खांसी और जुकाम हो तो यात्रा करने से बचें, जंगली और पालतू पशु पक्षियों के असुरक्षित सम्पर्क से बचें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से यथासंभव बचें.

पढ़ें- महिलाओं को घर-घर जाकर सेनेटरी नैपकिन बांट रही हैं संत निरंकारी मिशन की कार्यकर्ता

गाड़िया लोहार के परिवार में उपस्थित महिलाओं को चिकित्सा विभाग की एएनएम राजबाला और पवन कौर की ओर से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया. इसका उद्देश्य था की समाज में फैली मासिक धर्म संबंधी गलत अवधारणाओं को दूर करना और महिलाओं और किशोरियों को माहवारी प्रबंधन संबंधी सही जानकारी देना.

इस दौरान महिलाओं को तीन-तीन पैकेट सैनेटरी पैड भी उपलब्ध करवाए गए. इस दौरान रोड पर खड़े ट्रक ड्राइवर को भी मास्क उपलब्ध करवाएं गए और डब्लूएचओ के कमलेश चौधरी ने नियमित रूप से हाथ धोने के तरीके के बारे में जानकारी दी.

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों तक कोरोना को लेकर जनजागरण के साथ-साथ अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महिलाओं की सेहत की सुरक्षा को लेकर कदम बढ़ाता नजर आ रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महाविद्यालय रोड, बाड़मेर स्थित गाड़िया लोहार के अस्थाई निवास पर मास्क और सेनेटरी पैड वितरण करता नजर आया.

बाड़मेर की खबर, rajasthan news
बाड़मेर में महिलाओं को बांटा सैनिटरी पैड

राजकीय पीजी महाविद्यालय रोड पर रहने वाले गाड़िया लोहार को कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिये एक-एक परिवार के पास जाकर जागरूक किया और सभी को मास्क उपलब्ध करवाए गए. इस दौरान खांसी, जुकाम और बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह ले और लक्षण पाए जाने पर लापरवाही नहीं बरते बल्कि उपचार के लिए तत्काल नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करने के लिए भी कहा गया.

इन परिवारों को हिदायत दी गई कि वह खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों से सम्पर्क ना करें. यदि खांसी और बुखार है तो किसी के सम्पर्क में ना आएं, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूके, अगर खांसी और जुकाम हो तो यात्रा करने से बचें, जंगली और पालतू पशु पक्षियों के असुरक्षित सम्पर्क से बचें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से यथासंभव बचें.

पढ़ें- महिलाओं को घर-घर जाकर सेनेटरी नैपकिन बांट रही हैं संत निरंकारी मिशन की कार्यकर्ता

गाड़िया लोहार के परिवार में उपस्थित महिलाओं को चिकित्सा विभाग की एएनएम राजबाला और पवन कौर की ओर से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया. इसका उद्देश्य था की समाज में फैली मासिक धर्म संबंधी गलत अवधारणाओं को दूर करना और महिलाओं और किशोरियों को माहवारी प्रबंधन संबंधी सही जानकारी देना.

इस दौरान महिलाओं को तीन-तीन पैकेट सैनेटरी पैड भी उपलब्ध करवाए गए. इस दौरान रोड पर खड़े ट्रक ड्राइवर को भी मास्क उपलब्ध करवाएं गए और डब्लूएचओ के कमलेश चौधरी ने नियमित रूप से हाथ धोने के तरीके के बारे में जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.