बाड़मेर. जिले के गांव बाछड़ाऊ निवासी वीर जांबाज पीराराम थोरी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में एलओसी के कैरन सेक्टर यूनिट पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. पिछले 5 दिनों से परिजन सहित पूरा बाड़मेर शहीद पीराराम की पार्थिव देह का इंतजार कर रहा था. सोमवार देर शाम शहीद की पार्थिव देह उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पहुंची. विमान के देरी से पहुंचने के कारण शहीद पीराराम की अंत्येष्टि को स्थगित करना पड़ा. बाद में पार्थिव देह को सेना के वाहन से जालीपा कैंट ले जाया गया.
मंगलवार सुबह जालीपा कैंट से बाड़मेर होते हुए शहीद पीराराम के पैतृक गांव बाछड़ाऊ के लिए पार्थिव देह लेकर सेना के जवान रवाना हुए. बाड़मेर के लाल शहीद पीराराम के अंतिम दर्शनों के लिए जगह-जगह पर लोगों का हुजूम उमड़ा और शहीद पीराराम अमर रहे के जयकारों से पूरा बाड़मेर गूंज उठा.
यह भी पढ़ें : बाड़मेर का लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद, खबर सुनते ही पत्नी की तबियत बिगड़ी, पार्थिव देह आज पहुंचेगा उनके गांव
शहीद पीराराम का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बाछड़ाऊ में होगा. शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा कई नेता एवं जनप्रतिनिधि भी शहीद के पैतृक गांव बाछड़ाऊ गांव पहुंचेंगे.