बाड़मेर. जिले में एक विवाहिता की टांके में डूबने से गुरुवार को मौत (Married woman drowned into well) हो गई. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं घटनाक्रम की जानकारी पीहर पक्ष को भी दी गई. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाड़मेर के गुडामालानी क्षेत्र में एक विवाहिता की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई. इस मामले को लेकर विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरना दिया. वहीं पुलिस और प्रशासन के लोगों ने समझाकर धरने को समाप्त करवाया और मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
विवाहिता के भाई ने बताया कि उसकी बहन भगवती की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी. उसे दहेज के लिए उसका पति जो शिक्षक है परेशान करता था. ऐसे में इन लोगों ने भगवती को मारकर टांके में डाल दिया है. हमारी मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. इस मामले को लेकर हम लोग धरने पर बैठे थे. पुलिस और प्रशासन ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
गुडामालानी उपाधीक्षक शुभकरण खींची ने बताया कि गुडामालानी थाना क्षेत्र के पालियाली गांव में बुधवार देर शाम विवाहिता भगवती (22) पत्नी थानाराम मौत हो गई थी. विवाहिता का शव घर से दूर एक टांके में मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को टांके से बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. विवाहिता के पीहर पक्ष को इसकी सूचना दी गई. पीहर पक्ष ने रिपोर्ट देकर नामजद लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच की जा रही है.