बाड़मेर. जिले के सरणु गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाहिता के परिजनों ने पति और जेठानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी आवड़दान ने बताया कि सरणु गांव निवासी रुबीनी की रविवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
वहीं, मृतका के पीहर पक्ष ने सोमवार को महिला थाने में एक रिपोर्ट दी. जिसमें बताया गया कि रुबीना (22) की 3 साल पहले सरणू गांव निवासी मुबारक खान से शादी हुई थी. शादी के बाद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. साथ ही कई बार उससे मारपीट भी की गई थी. मृतका के पति और जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दी गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
एएसपी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा कर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया संदिग्ध मौत बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.