ETV Bharat / state

बाड़मेरः सिवाना में मातमी धुनों के साथ मनाया मोहर्रम

बाड़मेर के सिवाना कस्बे मे मंगलवार को अकीदत के साथ मोहर्रम मनाया गया. पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद मे मोहर्रम यौम-ए-आशूरा पर जुलूस निकाला गया.

Procession was taken out in Barmer, Barmer came out, news of Barmerबाड़मेर में ताजियों निकाला जुलूस, बाड़मेर निकले ताजिये, बाड़मेर की खबर
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:25 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे के ब्रह्मपुरी में स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण में सोमवार की रात में 12 बजे मातमी धुनों के साथ मोहर्रम रवाना हुआ. जो ब्रहमपुरी के मुख्य मार्गो से होते हुए श्रीमालियो के चौहटे पहुंचा. जहां समाज के युवाओं ने अखाड़ो का प्रदर्शन किया.

अकीदत के साथ मोहर्रम मनाया गया

पढेंः शुभ मुहूर्त में विदा हुए गणपति, बप्पा से लिया अगले बरस आने का वादा

वही मंगलवार को सुबह चार बजे पुनः मोहर्रम जामा मस्जिद पहुंचा, जहां पर सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन ओर चेन की दुआए मांगी. वहीं दोपहर में करीब 3.15 बजे सदर बाजार से मोहर्रम मातमी धुनों के साथ रवाना हुआ. जो सिपाहियों के मोहल्ले होते हुए शाम छः बजे पादरू रोड स्थित कर्बला शरीफ पहुंचे. जहां ताजिए को सुपर्द-ए-खाक किया गया.

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे के ब्रह्मपुरी में स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण में सोमवार की रात में 12 बजे मातमी धुनों के साथ मोहर्रम रवाना हुआ. जो ब्रहमपुरी के मुख्य मार्गो से होते हुए श्रीमालियो के चौहटे पहुंचा. जहां समाज के युवाओं ने अखाड़ो का प्रदर्शन किया.

अकीदत के साथ मोहर्रम मनाया गया

पढेंः शुभ मुहूर्त में विदा हुए गणपति, बप्पा से लिया अगले बरस आने का वादा

वही मंगलवार को सुबह चार बजे पुनः मोहर्रम जामा मस्जिद पहुंचा, जहां पर सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन ओर चेन की दुआए मांगी. वहीं दोपहर में करीब 3.15 बजे सदर बाजार से मोहर्रम मातमी धुनों के साथ रवाना हुआ. जो सिपाहियों के मोहल्ले होते हुए शाम छः बजे पादरू रोड स्थित कर्बला शरीफ पहुंचे. जहां ताजिए को सुपर्द-ए-खाक किया गया.

Intro:rj_bmr_mohram_tajiya_av_rjc10098

सिवाना में मातमी धुनों के साथ मनाया मोहर्रम।

युवाओ ने दिखाए अखाड़ो में करतब।



सिवाना कस्बे मे आज मोहर्रम श्रद्धा व अकीदत के साथ मनाया गया। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहेब के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन साहब की याद मे मोहर्रम यौम-ए-आशूरा पर जुलूस निकाला गया।



सिवाना कस्बे में मुस्लिम समाज के द्वारा हजरते ईमाम हुसैन की याद में मोहर्रम का पर्व मातमी धुनों के साथ मनाया गया।

Body:कस्बे के ब्रह्मपुरी में स्थित जामा मस्जिद प्रांगण में सोमवार की रात्रि में बारह बजे मातमी धुनों के साथ मोहर्रम रवाना हुआ जो ब्रहमपुरी के मुख्य मार्गो से होते हुए श्रीमालियो के चौहटे पहुंचा, जहां समाज के युवाओ ने अखाड़ो का प्रदर्शन किया। वही मंगलवार को सुबह चार बजे पुनः मोहर्रम जामा मस्जिद पहुंचा, जहा पर सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगो ने अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन ओर चेन की दुआए मांगी।

वही आज मंगलवार को दोपहर बारह बजे ब्रह्मपुरी में स्तिथ जामा मस्जिद से मोहर्रम मातमी धुनों के साथ रवाना हुआ। जो दोपहर एक बजे सदर बाजार पहुंचे, जहां मुस्लिम समाज के युवाओ ने शानदार एक से बढ़कर एक अखाड़ो का प्रदर्शन किया।

इनका हुआ स्वागत

सदर बाजार में दोपहर तीन बजे मुस्लिम समाज के मोहर्रम के लाइसेंसदार ईकराम खा पठान, अखाड़ा सरक्षंक यासीनखा पठान, युवा उस्ताद नेनुखा पठान, अशरफ खा पठान , भवरू खा पठान ,फिरोज खा पठान, काजम खा पठान, ईमरानखा पठान, भवरुखा पठान ने सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी, तहसीलदार शंकरलाल गर्ग, सीआई, थानाधिकारी तेजुसिंह सिवाना का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

वही दोपहर में करीब 3:15 बजे सदर बाजार से मोहर्रम मातमी धुनों के साथ रवाना हुआ जो सिपाहियो के मोहल्ले होते हुए शाम छः बजे पादरू रोड स्तिथ कर्बला शरीफ पहुंचा, वही मुस्लिम समाज के द्वारा मोहर्रम को सुपर्द-ए-खाक किया गया।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.