बाड़मेर. 64वीं राज्य स्तरीय हॉकी 17 वर्षीय छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बाड़मेर टीम ने जैसलमेर टीम को आखिरी लीग मैच में 31-0 के विशाल अंतर से हराकर, लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इसी के साथ बाड़मेर की टीम शानदार जीत हासिल करते हुए शसुपर- 8 में अपनी जगह बनाने में सफल हुई.
सुपर-8 में आने पर स्थानीय दर्शकों ने खिलाड़ियों का मुंह मीठा कर बधाई दी. टीम कोच मनोहर सिंह चारण, निर्मल सिंह राठौड़ और हॉकी के पूर्व खिलाड़ी मदन सिंह चूली, जेठूदान मनोज सेन, सरूपा राम खगेंद्र कुमार आदि ने टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
पढ़ें: खारी नदी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई, एक को ग्रामीणों ने बचाया
इसेक अलावा बीकानेर से नियुक्त संयोजक मोहम्मद तस्कीन ने बताया कि सभी मैच शांतिपूर्ण और अच्छी खेल भावना से हो रहे हैं. प्रधानाचार्य और संयुक्त संचालन सचिव श्रेणी दान चारण ने बताया कि सुपर लीग पहले मैच के परिणाम इस प्रकार रहे. हनुमानगढ़ ने बाड़मेर को 3-0 से हराया, अलवर ने सिरोही को 7-0 से, नागौर ने सीकर को 3-2 से और भीलवाड़ा ने पाली को 4-1 से हराया.