सिवाना (बाड़मेर). सिवाना की पूर्व प्रधान और जिला परिषद सदस्य बाड़मेर गरिमा राजपुरोहित ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामले में सीबीआई जांच की मांग की. सीएम को सौंपे ज्ञापन में सिवाना पूर्व प्रधान राजपुरोहित ने बताया कि पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के गांव नेतरा का रहने वाला मनोहर राजपुरोहित का 23 नवंबर को अपहरण हो गया था.
पढ़ें: बाइक सवार पर गिरा हाईटेंशन तार, करंट लगने से मौके पर ही मौत... गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
इस मामले में सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सरकार ने मामले की सीआईडी से जांच कराई थी, लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी राजस्थान पुलिस और सीआईडी मनोहर राजपुरोहित का पता लगाना में नाकाम रही.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: करंट से युवक की मौत का मामला, 7 लाख मुआवजे के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण...हटाया जाम
वर्तमान में इस घटना को 4 वर्ष से अधिक समय हो चुका है. मनोहर तीन बहनों का इकलौता भाई था. उसके माता-पिता और तीन बहनों का रो रोकर बुरा हाल है. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत से मनोहर अपहरण के मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. इस पर सीएम कार्यालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लेने का गरिमा राजपुरोहित को आश्वासन दिया है.