बाड़मेर. जिले में मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो (Man died during mobile charging in Barmer) गई. करंट से घर के मुखिया की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
सदर थाना के सब इंस्पेक्टर जाकिर अली ने बताया कि नोख गांव में जोगाराम मेघवाल सोमवार सुबह अपने घर पर मोबाइल चार्ज कर रहा था. इस दौरान करंट लगने से वह बेसुध हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां उसकी मौत हो गई. परिवार के अनुसार, जोगराम के दो बेटे और दो बेटियां हैं. पत्नी दिव्यांग है. अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है. घर के मुखिया की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से बिखर गया है.
पढ़ें: दौसा: चार्जिंग के दौरान मोबाइल हुआ ब्लास्ट, हादसा टला