ETV Bharat / state

Crowdfunding For Orphan sisters : बेसहारा बेटियों के मदद के लिए जारी मुहिम पर बदमाशों की नजर, हड़पे 2 लाख रुपए...गिरफ्तार - Man arrested For Stealing Money of Orphan Girl

बाड़मेर के सिणधरी में सड़क हादसे में माता-पिता की मौत के बाद बेटियों की मदद के लिए सोशल मीडिया (Man arrested For Stealing Money of Orphan Girl) पर चल रही मुहिम पर भी बदमाशों ने सेंधमारी कर दी. सोशल मीडिया पर बेटियों की मदद के लिए जारी मुहिम के पोस्टर में एडिट करके बदमाशों ने अपना नंबर डाल दिया और लाखों रुपए ऐंठ लिए. पुलिस ने मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर रोड हादसे में दंपती की मौत
बाड़मेर रोड हादसे में दंपती की मौत
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 8:47 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 9:56 PM IST

बाड़मेर. जिले के सिणधरी में सड़क हादसे में पीड़ित सात बेटियों के लिए सोशल मीडिया पर मदद की मुहिम शुरू हुई तो क्राउड फंडिंग (Man arrested For Stealing Money of Orphan Girl) के जरिए इन बेटियों के खाते में उम्मीद से बढ़कर मदद मिल रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ बदमाशों ने बेसहारा 7 बेटियों की मदद में सेंधमारी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्टर को एडिट कर अपने नंबर डालकर लाखों रुपए धोखे से ऐंठ लिए. पीड़ित पक्ष को इस बात की जानकारी मिलने पर बालोतरा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.

इस मामले को लेकर बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पीड़ित परिवार की मदद के (Money Donated For Orphaned 7 Girls) लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चल रही है. ऐसे में कुछ बदमाशों ने पोस्टर एडिट कर पीड़ित परिवार के पे फोन नंबर बदलकर अपने एडिट कर दिए और कई लोगों ने इन बदमाशों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए. इस संबंध में बालोतरा थाने में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन अन्य वांछित हैं.

बेसहारा बेटियों के मदद के लिए जारी मुहिम पर बदमाशों की नजर

पढ़ें. बेकाबू बोलेरो ने 6 को कुचला, दो महिलाओं की मौत...चार घायल

पढ़ें. राजस्थान: 5 दिन पहले खोए मां-बाप, अब छूटा भाई का भी साथ...7 बेटियों के लिए क्राउड फंडिंग से 1 करोड़ से अधिक जमा

पुलिस की अब तक जांच में डेढ़ से दो लाख तक का फ्रॉड सामने आया है. पुलिस के अनुसार यह राशि (Fraud in Money Donated For Orphaned 7 Girls) और बढ़ने वाली है क्योंकि कुछ और शिकायतें मिली हुई हैं. बेटियों की सहायता की मुहिम में सेंधमारी कर ठगी के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव खुद इस पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसपी भार्गव ने अपील करते हुए कहा है कि पीड़ित परिवार की कुछ भी मदद करने से पहले बैंक डिटेल और फोन पर नंबर को सही से जांच लें और फोन करके यह मालूम करने की सही है उसके बाद ही सहायता करें.

बता दें कि गत दिनों सिणधरी सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत के बाद (Couple died in Barmer Road Accident) उपचार के दौरान 4 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई थी. उसके बाद घर में 7 बेटियां ही रह गई हैं. ऐसे में इन बेटियों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू हो गई जिसमें क्राउड फंडिंग के जरिए चर्चा है कि 2 करोड़ से अधिक की राशि इन बेटियों के खाते में जमा हो गई.

बाड़मेर. जिले के सिणधरी में सड़क हादसे में पीड़ित सात बेटियों के लिए सोशल मीडिया पर मदद की मुहिम शुरू हुई तो क्राउड फंडिंग (Man arrested For Stealing Money of Orphan Girl) के जरिए इन बेटियों के खाते में उम्मीद से बढ़कर मदद मिल रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ बदमाशों ने बेसहारा 7 बेटियों की मदद में सेंधमारी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्टर को एडिट कर अपने नंबर डालकर लाखों रुपए धोखे से ऐंठ लिए. पीड़ित पक्ष को इस बात की जानकारी मिलने पर बालोतरा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.

इस मामले को लेकर बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पीड़ित परिवार की मदद के (Money Donated For Orphaned 7 Girls) लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चल रही है. ऐसे में कुछ बदमाशों ने पोस्टर एडिट कर पीड़ित परिवार के पे फोन नंबर बदलकर अपने एडिट कर दिए और कई लोगों ने इन बदमाशों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए. इस संबंध में बालोतरा थाने में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन अन्य वांछित हैं.

बेसहारा बेटियों के मदद के लिए जारी मुहिम पर बदमाशों की नजर

पढ़ें. बेकाबू बोलेरो ने 6 को कुचला, दो महिलाओं की मौत...चार घायल

पढ़ें. राजस्थान: 5 दिन पहले खोए मां-बाप, अब छूटा भाई का भी साथ...7 बेटियों के लिए क्राउड फंडिंग से 1 करोड़ से अधिक जमा

पुलिस की अब तक जांच में डेढ़ से दो लाख तक का फ्रॉड सामने आया है. पुलिस के अनुसार यह राशि (Fraud in Money Donated For Orphaned 7 Girls) और बढ़ने वाली है क्योंकि कुछ और शिकायतें मिली हुई हैं. बेटियों की सहायता की मुहिम में सेंधमारी कर ठगी के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव खुद इस पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसपी भार्गव ने अपील करते हुए कहा है कि पीड़ित परिवार की कुछ भी मदद करने से पहले बैंक डिटेल और फोन पर नंबर को सही से जांच लें और फोन करके यह मालूम करने की सही है उसके बाद ही सहायता करें.

बता दें कि गत दिनों सिणधरी सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत के बाद (Couple died in Barmer Road Accident) उपचार के दौरान 4 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई थी. उसके बाद घर में 7 बेटियां ही रह गई हैं. ऐसे में इन बेटियों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू हो गई जिसमें क्राउड फंडिंग के जरिए चर्चा है कि 2 करोड़ से अधिक की राशि इन बेटियों के खाते में जमा हो गई.

Last Updated : Nov 22, 2022, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.